Mumbai News : सीबीआई अधिकारी बनकर वसूली करने वाले चार लोग गिरफ्तार, व्यापारी से मांगे थे पांच लाख
मुंबई पुलिस ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर वसूली करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग का एक सदस्य अभी फरार है। मुंबई के गोरेगांव उपनगर स्थित आस्तिक ट्रेडिंग सेंटर के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया।
By Nidhi VinodiyaEdited By: Updated: Tue, 04 Oct 2022 06:16 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, मुंबई। मुंबई पुलिस ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर वसूली करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग का एक सदस्य अभी फरार है। मुंबई के गोरेगांव उपनगर स्थित आस्तिक ट्रेडिंग सेंटर के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। 43 वर्षीय शिकायतकर्ता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसे अपने कारोबार के लिए करीब 1.6 करोड़ रुपये के कर्ज की जरूरत थी। उसके एक परिचित ने उसे कौस्तुभ नाम के एक व्यक्ति के बारे में बताया जो उसे कर्ज दिला सकता था।
5 लाख रुपये के कमीशन की मांग की थी
शिकायतकर्ता ने बताया कि कौस्तुभ ने कमीशन के रूप में 5 लाख रुपये की मांग की थी और कहा कि कर्ज किस्तों में दिया जाएगा। तय दिन, 30 सितंबर को जब शिकायतकर्ता ने कौस्तुभ के साथ आए एक व्यक्ति को 5 लाख का बैग दिखाया, तो उस व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम विपुल है और वह सीबीआई के साथ था। विपुल ने कैश बैग लिया और किसी को बुलाया। कुछ ही देर में काली स्कॉर्पियो में चार और लोग आए और उनमें से दो ने यह भी कहा कि वे भी सीबीआई अधिकारी हैं।
यह भी पढ़ें : Firozabad News: टोल टैक्स बचाने के लिए सिलवाई फर्जी इंस्पेक्टर की वर्दी, ठगी करने वाले तीन पुलिसकर्मी दबोचे
गाड़ी का प्राइवेट नंबर देख सतर्क हुए कारोबारी
शिकायतकर्ता ने बताया कि खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर उन्होंने सवालों की बौछार शुरू कर दी। एक आरोपी ने शिकायतकर्ता से कहा कि अगर उसने उन्हें 5 लाख रुपये दिए तो वे मामला खत्म कर सकते हैं। इसलिए डरकर शिकायतकर्ता ने कैश का बैग उन्हें थमा दिया और बाहर निकल गया, उन चारों पर व्यापारी को शक होने पर उसने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। थोड़ी ही देर में पुलिस उसके कार्यालय में पहुंच गई और चारों नकली अधिकारियों को हिरासत में लिया।
यह भी पढ़ें : REEL बनाने के लिए सरकारी नौकरी दांव पर, यूपी पुलिसकर्मियों के बाद अब महाराष्ट्र की महिला कंडक्टर पर गिरी गाज
कर्ज देने के बहाने लोगों को लूटता है गिरोह
वसूली करने की कोशिश कर रहे लोगों के पास से पुलिस को सीबीआई एवं पुलिस के नकली परिचय पत्र भी मिले हैं। पकड़े गए लोगों के नाम हैं, जीवन अहीर, गिरीश क्लेचा, राहुल शंकर गायकवाड एवं किशोर छैबल। पुलिस ने इन चारों के विरुद्ध हफ्तावसूली का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी एक ऐसे गिरोह से हैं जो लोगों को कर्ज देने के बहाने लूटता है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमें संदेह है कि इसमें कई लोग शामिल हैं।" आरोपियों को छह अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। अधिकारी ने यह भी कहा कि आरोपी ऐसे कितने और मामलों में शामिल है इसकी जांच भी पुलिस करेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।