Move to Jagran APP

Akola News: महाराष्ट्र के शेवगाव से अकोला जा रही बस में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान

महाराष्ट्र के अकोला जिले में राज्य सड़क परिवहन निगम की बस में गुरुवार को अचानक आग लग गई। बस में सवार सभी 44 लोग बाल-बाल बच गए। घटना के संबंध में एक अधिकारी ने जानकारी दी कि आग लगने के बाद बस में सवार सभी 44 यात्री को सुरक्षित निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि एमएसआरटीसी की शिव शाही बस शेगांव से आ रही थी।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Thu, 25 Jul 2024 07:03 PM (IST)
Hero Image
अकोला जिले में राज्य सड़क परिवहन निगम की बस में गुरुवार को अचानक आग लग गई। (सांकेतिक तस्वीर)

पीटीआई, अकोला/मुंबई। महाराष्ट्र के अकोला जिले में राज्य सड़क परिवहन निगम की बस में गुरुवार को अचानक आग लग गई। बस में सवार सभी 44 लोग बाल-बाल बच गए। घटना के संबंध में एक अधिकारी ने जानकारी दी कि आग लगने के बाद बस में सवार सभी 44 यात्री को सुरक्षित निकाल लिया गया।

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

उन्होंने बताया कि एमएसआरटीसी की 'शिव शाही' बस शेवगाव से आ रही थी। उसी समय करीब सुबह 11 बजे बस में आग लग गई। उन्होंने बताया, "आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। हालांकि, ड्राइवर ने तुरंत इस पर ध्यान दिया और बस को रोककर सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बस धीरे-धीरे पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई और जलकर खाक हो गई।"

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।