Anant Radhika Wedding: साल की सबसे भव्य अनंत-राधिका की शादी में मेहमानों को कैसे मिली एंट्री? गवाह बने देश और दुनिया के दिग्गज
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी संपन्न हो चुकी है। लेकिन इस शादी समारोह में खास बात यह रही कि आने वाले मेहमानों की सुरक्षा के लिए इंतजाम भी बेहद खास किए गए थे। मेहमानों से ईमेल या गूगल फॉर्म के माध्यम से अपनी उपस्थिति की पुष्टि करने के लिए कहा गया था।
पीटीआई, मुंबई। एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और फार्मा क्षेत्र के दिग्गज विरेन मर्चेंट की बेटी राधिका की शादी में आयोजन की भव्यता और मेहमानों की दिव्यता ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लेकिन इन आयोजन को इतना सफल बनाने के लिए किए गए सुरक्षा इंतजाम भी अद्वितीय रहे। क्यू-आर कोड से लेकर रंगीन कोड वाले रिस्टबैंड और स्टैंड-बाय मेडिकल टीम जैसे इंतजाम हर एहतियात के लिहाज से उम्दा रहे।
6 घंटे पहले भेजा गया क्यूआर कोड
मेहमानों में चाहे नेता हों या धर्म गुरु, फिल्मी सितारे या उद्योगपति सभी के हाथों में यह बैंड और सिक्योरिटी क्लीयरेंस के सभी मानकों के पालन के बाद ही आयोजन स्थल में प्रवेश मिला। अंबानी परिवार के मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में शनिवार को आयोजित 'शुभ आशीर्वाद' समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे। कई स्तर की सुरक्षा के तहत सभी मेहमानों को बेहद कीमती व शानदार निमंत्रण पत्र के साथ ड्रेस कोड समेत कुछ दिशा-निर्देश भी भेजे गए थे।
मेहमानों को उनके आने की पुष्टि ई-मेल या गूगल फॉर्म से करनी थी। जिन लोगों ने आने की पुष्टि की उन्हें उन्हें संदेश मिला, "हमें आपका आरएसवीपी मिला और हम आपका स्वागत करने के लिए तत्पर हैं। आयोजन से ठीक छह घंटे पहले आपसे क्यूआर कोड साझा कर लिए जाएंगे।" इसके बाद यह क्यूआर कोड मोबाइल पर मेसेज करके भेजे गए। मेहमानों के ई-मेल को स्कैन करके वेन्यू में प्रवेश मिला। लेकिन उसके पहले उनकी कलाइयों में समारोह के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रवेश की अनुमति के अनुसार अलग-अलग रंगों के कागज के बैंड बांधे गए।
सूत्रों का कहना है कि विवाह समारोह वाले दिन शुक्रवार को कई फिल्मी सितारों, क्रिकेटरों और कोरियाई इलेक्ट्रानिक कंपनी के सैमसंग के मालिक ली-जेय योंग व उनकी पत्नी की कलाई पर गुलाबी रंग के बैंड देखे गए। इसी तरह, कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों, सर्विस स्टाफ को अलग रंग के बैंड पहनाए गए। शादी समारोहों के भव्य आयोजनों के साथ ही डॉक्टरों से लैस मेडिकल टीम और फायर ब्रिगेड भी मौजूद थी।
दो बिन बुलाए मेहमान धरे गए
अंबानी परिवार कोई चांस नहीं लेना चाहता था। इसलिए क्यूआर कोड कुछ ही घंटे पहले भेजे गए, क्योंकि अंबानी परिवार की पिछली शादियों में कुछ लोगों ने बिन बुलाए लोगों को वह कोड 'बेच' दिए थे। इस बीच, मुंबई पुलिस ने अनंत-राधिका की शादी में बिना बुलाए पहुंचे एक इंफ्लूएंसर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक व्यक्ति यू-ट्यूबर वेंकटेश नारासैया उल्लूरी (26) है और दूसरा एक कथित कारोबारी लुकमान मोहम्मद शैफी शेख (28) है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। यह दोनों ही बिना निमंत्रण के ही शादी में शिरकत करने आंध्र प्रदेश से आए थे। पुलिस ने इन दोनों को नोटिस देने के बाद छोड़ दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।