Watch: मुंबई में खिड़की से लटककर कार चलाने वाला कैब ड्राइवर गिरफ्तार, पुलिस ने नशे की हालत में दबोचा
Mumbai Cab Driver महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आए दिन नशे की हालत में कार चलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। एक ताजा मामले में एक कैब ड्राइवर द्वारा नशे की हालत में स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। मुंबई की अंधेरी पुलिस ने नशे में धुत कैब ड्राइवर को स्टंट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक कैब ड्राइवर द्वारा नशे की हालत में स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। मुंबई पुलिस ने नशे में धुत कैब ड्राइवर को स्टंट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर ने कार चलाते समय एक खड़ी कार में टक्कर मार दी।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैब ड्राइवर मारूती वैगनार कार की खिड़की से बाहर लटककर ड्राइव कर रहा है। उसने कार की स्टीयरिंग बाहर से पकड़ी हुई है और बाहर से ही कार को इधर-उधर मोड़ रहा है। बैक के पीछे चल रहे किसी राहगीर ने यह मंजर अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
मेडिकल जांच के बाद नशे की पुष्टि हुई
वीडियो रिकॉर्ड होने के बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसकी मदद से पुलिस ने कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया। आरोपी ड्राइवर सूरज झमन साव विरार का रहने वाला है, वह टूरिस्ट वाहन चलाता है। उसने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि वह केवल स्टंट कर रहा था। कूपर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने पुष्टि की कि साव नशे में था।Mumbai: 26-year-old arrested for drunk driving and performing stunts, crashes into parked car in Andheri
— Mid Day (@mid_day) August 1, 2024
Via: @ShirishVaktania
Read more: https://t.co/AE0JdmHKvl @MumbaiPolice @AndheriLOCA #MumbaiNews #News #Stunts #Crime #Andheri pic.twitter.com/HB6nUDt3xI
कई दूसरी कारों से टकराने से बाल-बाल बचा
पुलिस के मुताबिक यह घटना 30 जुलाई की रात 12:30 बजे की है, जो अंधेरी ईस्ट-घाटकोपर लिंक रोड पर ड्रैगन फ्लाईओवर के पास घटी। साव कार को टेढ़ी-मेढ़ी चला रहा था और अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डाल रहा था। वह कई बार दूसरी कारों से टकराने से बाल-बाल बचा। हालांकि, अंत में उसने गाड़ी से एक खड़ी कार में टक्कर मार दी।
ये भी पढ़ें: पालघर में शराब के नशे में कार सवार ने महिला प्रोफेसर को मारी टक्कर, अस्पलात में मौत; आरोपी गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।