Thane Crime News: ठाणे में ऑटो ड्राइवर ने की लिव-इन पार्टनर की हत्या, कुछ घंटे बाद ही आरोपी गिरफ्तार
ठाणे में एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में ठाणे जिले के कल्याण शहर से 40 वर्षीय ऑटोरिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से वे दोनों अलग-अलग रह रहे थे। कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक रसिका कोलंबकर और आरोपी विजय जाधव चार-पांच साल से लिव-इन पार्टनर थे।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Fri, 06 Oct 2023 07:11 PM (IST)
पीटीआई, ठाणे। ठाणे में एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में ठाणे जिले के कल्याण शहर से 40 वर्षीय ऑटोरिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से वे दोनों अलग-अलग रह रहे थे।
दोनों के बीच हो गया था झगड़ा
कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक रसिका कोलंबकर और आरोपी विजय जाधव चार-पांच साल से लिव-इन पार्टनर थे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से दोनों के बीच झगड़ा हो गया था, जिस वजह से दोनों अलग-अलग रहने लगे थे।
यह भी पढ़ेंः Mumbai: अस्पताल में मरीजों की मौत को लेकर उद्धव ठाकरे ने राज्य सरकार पर बोला हमला, कहा- ऐसे समय CM कहां हैं?
ऑटो ड्राइवर साथ रहने की कर रहा था जिद
पुलिस अधिकारी ने कहा कि काफी समय तक अलग रहने के बाद ऑटो चालक अपनी लिव-इन पार्टनर रसिका कोलंबकर को वापस बुलाने लगा। ऑटो चालक ने कहा कि वह उसके साथ रहे और इस बात को लेकर वह महिला से बार-बार अनुरोध कर चुका था, लेकिन महिला ने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया।
मिलने के बहाने कर दी हत्या
महिला द्वारा इग्नोर किए जाने के बाद ऑटो ड्राइवर शुक्रवार सुबह 10 बजे रसिका कोलंबकर से कल्याण में मिलने गया, जहां महिला रहती थी। मिलने के बहाने ऑटो चालक ने महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला को कई बार चाकू मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना के कुछ घंटे बाद ही आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया।
यह भी पढ़ेंः Goregaon West Fire: CM शिंदे ने मौतों पर जताया शोक, पीड़ित के परिजनों को मिलेगी 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।