बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में तैयार था प्लान-B, '6 शूटरों की हुई थी भर्ती...', आरोपी ने किया खुलासा
बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी गौरव विलास अपुने ने बताया कि उनके पास एनसीपी राजनेता की हत्या के लिए बैकअप के रूप में प्लान बी भी था। दो दिन पहले ही गौरव विलास मुंबई क्राइम ब्रांच ने पुणे से गिरफ्तार किया था। बैकअप प्लान में उसे शूटर के तौर पर चुना गया था। वह आरोपी रूपेश मोहोल के साथ झारखंड गया और कई राउंड फायरिंग की प्रैक्टिस की।
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर की हत्या का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। इसमें रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं, अब बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी गौरव विलास अपुने ने बताया कि उनके पास एनसीपी राजनेता की हत्या के लिए बैकअप के रूप में "प्लान बी" भी था। दो दिन पहले ही गौरव विलास मुंबई क्राइम ब्रांच ने पुणे से गिरफ्तार किया था।
हाई-प्रोफाइल बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के सिलसिले में पकड़ा जाने वाला 16वां आरोपी था। वह वांछित अभियुक्त शुभम लोनकर और गिरफ्तार अभियुक्त राम कनौजिया के सीधे संपर्क में था।
'बैकअप प्लान में शूटर के तौर पर चुना गया था'
सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि बैकअप प्लान में उसे शूटर के तौर पर चुना गया था। वह पहले से गिरफ्तार आरोपी रूपेश मोहोल के साथ झारखंड गया और कई राउंड फायरिंग की प्रैक्टिस की। इन दोनों आरोपियों को मास्टरमाइंड शुभम लोनकर ने झारखंड भेजा था, जिसने उन्हें हथियार भी उपलब्ध कराए थे।मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक अपुने और मोहोल 28 जुलाई को झारखंड गए और एक दिन तक फायरिंग की प्रैक्टिस की। वे अगले दिन पुणे लौट आए और लोनकर के संपर्क में रहे।
क्या है प्लान B?
झारखंड जाने से पहले अपुने ने अपने परिवार को बताया कि वह दोस्तों के साथ मध्य प्रदेश के उज्जैन जा रहा है।जांच से पता चला है कि "प्लान ए" विफल होने पर शूटिंग को अंजाम देने के लिए कम से कम छह निशानेबाजों को काम पर रखा गया था।पूछताछ में गौरव ने बताया कि बाबा की हत्या के लिए बनाया गया प्लान A अगर फेल होता तो B प्लान बैकअप के लिए तैयार किया गया था। हत्या को अंजाम देने के लिए 25-25 लाख रुपये, एक अपार्टमेंट,एक कार और दुबई की यात्रा का वादा किया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।