पेपर स्प्रे लेकर आए थे आरोपी... Baba Siddique हत्याकांड में पुलिस के हाथ लगे कई सबूत, CM शिंदे बोले- नहीं बख्शे जाएंगे दोषी
बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में अब मुंबई क्राइम ब्रांच ने घटना को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा दोनों आरोपियों के पास से दो पिस्तौलें बरामद की गईं। आरोपी मिर्ची स्प्रे लेकर आये थे पहले आरोपी स्प्रे करने वाले थे फिर गोली चलाने वाले थे लेकिन तीसरे आरोपी शिव कुमार गौतम ने सीधे फायरिंग शुरू कर दी। बाबा सिद्दीकी के साथ हादसे के वक्त तीन पुलिस कर्मी भी थे।
Baba Siddique Murder case | Mumbai: Mumbai Crime Branch recovered two pistols from both the accused. The accused had brought pepper spray, first, the accused were about to spray and then they were about to fire but the third accused Shiv Kumar Gautam started firing directly.…
— ANI (@ANI) October 13, 2024
मुंबई डीसीपी ने हत्या को लेकर किए खुलासे
- कल शाम करीब 9:30 बजे जब वह (बाबा सिद्दीकी) अपने बेटे के ऑफिस के बाहर आए तो उन्हें गोली मार दी गई।
- निर्मल नगर पुलिस स्टेशन परिसर में मामला दर्ज किया गया है।
- दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। हर एंगल से जांच की जा रही है।
- आरोपियों के पास से 2 पिस्तौल और 28 राउंड बरामद किए गए हैं।
- लॉरेंस बिश्नोई के एंगल से भी जांच की जा रही है।
21 अक्टूबर तक हिरासत में आरोपी
आरोपियों को 21 अक्टूबर तक हमारी हिरासत में रखा गया है। हम मामले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की भूमिका की जांच कर रहे हैं।Baba Siddique Murder case | Mumbai: DCP Crime Branch Datta Nalawade says, "Yesterday evening around 9.30 pm, when he (Baba Siddique) came outside his son's office he was shot. A case was registered in Nirmal Nagar Police Station premises. Two accused have been arrested on the… pic.twitter.com/1Om3LMcfPr
— ANI (@ANI) October 13, 2024