राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया बाबा सिद्दीकी का पार्थिव शरीर, अजित पवार, छगन भुजबल समेत कई नेता रहे मौजूद
Baba Siddique एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को रविवार रात को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इससे पहले बांद्रा स्थित उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए नेताओं फिल्मी स्टार्स समेत उनके चाहने वाले पहुंचे। इसके बाद उनका शव मरीन लाइंस स्टेशन के पास स्थित बड़ा कब्रिस्तान में दफनाया गया। गौरतलब है कि शनिवार रात को बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
एजेंसी, मुंबई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को रविवार रात को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने से पहले बांद्रा में उनके घर के बाहर नमाज अदा की गई। इसके बाद मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
उनके अंतिम संस्कार के दौरान प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल और अजित पवार सहित कई एनसीपी नेता मौजूद रहे। बाबा सिद्दीकी का नमाज-ए-जनाजा (अंतिम संस्कार) पाली रोड स्थित मकबा हाइट्स पर हुआ। उन्हें मरीन लाइंस स्टेशन के पास स्थित बड़ा कब्रिस्तान में दफनाया गया। इससे पहले उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर शव रखा गया था, जहां आम लोगों और उन्हें चाहनेवाले एवं समर्थकों को जाने दिया गया।
#WATCH | Mumbai: State honour accorded to Baba Siddique at Bada Qabrastan.
— ANI (@ANI) October 13, 2024
He was murdered yesterday. pic.twitter.com/fFUJTQ81uc
#WATCH | Mumbai: Mortal remains of Baba Siddique brought at Bada Qabrastan, in Mumbai lines.
— ANI (@ANI) October 13, 2024
His last rites will be performed with full state honour here pic.twitter.com/brImfyZwfD
शनिवार को मारी गई थी गोली
गौरतलब है कि उन्हें शनिवार को अपने बेटे जीशान के कार्यालय से बाहर निकलते समय गोली मार दी गई थी, जिसके बाद अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। बाबा सिद्दीकी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।इस संबंध में घोषणा करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि सिद्दीकी का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अनुसार, सिद्दीकी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार दिया जाएगा, क्योंकि उन्होंने 2004-2008 के दौरान महाराष्ट्र सरकार में मंत्री के रूप में कार्य किया और महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएचएडीए) के अध्यक्ष भी रहे।
(Baba Siddique File Image)
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।