बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में क्राइम ब्रांच ने एक और आरोपी को दबोचा, अब तक 16 गिरफ्तार
बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में बुधवार को एक और आरोपित को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी के अनुसार यह गिरफ्तारी अपराध शाखा ने की है। इस मामले में अब तक 16 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में यह 16वीं गिरफ्तारी है। बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को तीन लोगों गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पीटीआई, मुंबई। मुंबई पुलिस ने राकांपा (अजीत पवार गुट) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में बुधवार को एक और आरोपित को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी के अनुसार, यह गिरफ्तारी अपराध शाखा ने की है। इस मामले में इससे पहले दो शूटर समेत कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
विजयादशमी की शाम हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या
उन्होंने बताया कि इस मामले में यह 16वीं गिरफ्तारी है। बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास तीन लोगों गोली मारकर हत्या कर दी थी।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे जेल में बंद गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई का हाथ बताया जा रहा है। पुलिस इस हत्याकांड को लेकर काफी गंभीर है। इस मामले में जांच अभी जारी है।
खबर अपडेट की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।