Move to Jagran APP

Maharashtra Crime News: सतारा जिले में दो हजार रुपये वापस मांगने पर महिला की पिटाई, चार लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र के सतारा जिले में पिछड़े समुदाय की एक महिला को पीटने का मामला सामने आया है। महिला के बेटे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला 27 अगस्त का बताया जा रहा है। महिला ने आरोपियों से मवेशियों के चारे के लिए दिए अपने पैसे को वापस मांगी थी जिस पर आरोपी भड़क गए और महिला को ग्रामीणों के सामने पीट डाला।

By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Tue, 29 Aug 2023 03:58 PM (IST)
Hero Image
महाराष्ट्र के सतारा में पिछड़े समुदाय की महिला को चार लोगों ने पीटा
मुंबई, पीटीआई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के सतारा (Satara) जिले में एक महिला की पिटाई करने का मामला सामने आया है। महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने मवेशियों के चारा के लिए दिए अपने दो हजार रुपये वापस मांगे थे। महिला पिछड़े समुदाय से आती है।

27 अगस्त की है घटना

पुलिस के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि घटना 27 अगस्त को मान तालुका के पनवन गांव में हुई। सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पैसे वापस मांगने पर महिला की पिटाई

अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 25 अगस्त को महिला ने देवदास नाराले से दो हजार रुपये की मांग की। यह रुपये उसने मवेशियों के चारे के लिए दिए थे, लेकिन महिला के बार-बार मांगने के बावजूद नाराले ने पैसे नहीं लौटाए। उसने महिला के साथ दुर्व्यवहार भी किया और उसे धमकी दी।

घटना का वीडियो वायरल

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार की सुबह नाराले तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर पीड़िता के पास पहुंचा और उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान ग्रामीण भी मौजूद रहे। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

बेटे की शिकायत के आधार पर दर्ज हुआ मामला

अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के बेटे की शिकायत के आधार पर म्हसवड पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना). 324 (खतरनाक हथियारों या साधनों से जानबूझकर चोट पहुंचाना), 34 (किसी घटना को इरादे के साथ बहुत सारे लोगों के साथ अंजाम देना), 504 (भड़काने के इरादे से जानूबूझकर अपमान करना), 506 (धमकी) और अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के प्रावधान के तहत एफआईआर दर्ज किया है।

सभी आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाराले और पिंटू उर्फ शांताराम नाराले को रविवार को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, अन्य दो आरोपियों संतोष शिंदे और जनप्पा शिंदे को सोमवार शाम को गिरफ्तार किया। मामले की जांच जारी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।