Move to Jagran APP

Badlapur Case: दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी अक्षय शिंदे को कोर्ट से झटका, 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा

महाराष्ट्र के बदलापुर में दो लड़कियों के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शिंदे आदर्श विद्या प्रसारक संस्था (एवीपीएस) स्कूल में पढ़ने वाली 4 और 6 साल की दो नर्सरी लड़कियों से जुड़े मामले में तीन दिन की दूसरी पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Mon, 26 Aug 2024 02:55 PM (IST)
Hero Image
आरोपी अक्षय शिंदे को कोर्ट से झटका (फोटो-जागरण)
एजेंसी, ठाणे। महाराष्ट्र के बदलापुर में दो लड़कियों के साथ दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ रहा है। अब इस मामले में एकमात्र आरोपी अक्षय शिंदे को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वकीलों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। शिंदे आदर्श विद्या प्रसारक संस्था (एवीपीएस) स्कूल में पढ़ने वाली 4 और 6 साल की दो नर्सरी लड़कियों से जुड़े मामले में तीन दिन की दूसरी पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया।

12-13 अगस्त को स्कूल के शौचालय में दोनों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया गया था। आरोपी को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था और पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था, इसे 26 अगस्त यानी आज तक बढ़ा दिया गया था, जबकि कल्याण बार एसोसिएशन के सभी वकीलों ने उसका बचाव नहीं करने का संकल्प लिया था। इस मामले ने बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय हंगामा खड़ा कर दिया है।

POCSO एक्ट के तहत लगे आरोप

अक्षय शिंदे विशेष महिला न्यायाधीश वी. ए. पत्रवाले के समक्ष पेश हुए,पत्रवाले ने मामले की सुनवाई की, जहां लोक अभियोजक ने बताया कि मामले में POCSO के तहत आरोप जोड़े गए हैं, और फिर आरोपी को  न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

साथ ही, पुलिस ने इसी मामले में एवीपीएस अध्यक्ष, सचिव और स्कूल प्रिंसिपल पर भी मामला दर्ज किया है। 19 अगस्त को बदलापुर शहर में बड़े पैमाने पर सार्वजनिक आक्रोश और विरोध प्रदर्शन के बाद, महाराष्ट्र सरकार ने इस जघन्य मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।

स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए सरकार ने शुरू की पहल

दोहरे अपराध का आरोप लगाया, एवीपीएस न्यासी बोर्ड को निलंबित कर दिया और फिलहाल मामलों के प्रबंधन के लिए एक प्रशासक नियुक्त किया। सरकार ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए कई अन्य पहल भी शुरू की हैं, जैसे सीसीटीवी की अनिवार्य स्थापना, शौचालयों के लिए केवल महिला सहायक कर्मचारी या चेंजिंग रूम, विभिन्न पदों पर नियुक्त सभी कर्मचारियों की पूरी पृष्ठभूमि की जांच आदि।

महाराष्ट्र कांग्रेस महासचिव, सचिन सावंत ने राज्य के सभी स्कूलों की पूर्ण सुरक्षा ऑडिट की मांग की है ताकि यह पता लगाया जा सके कि प्रासंगिक बुनियादी ढांचे और सुरक्षा उपाय मौजूद हैं या नहीं। पिछले कुछ हफ्तों में राज्य में इसी तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं, और महिला कांग्रेस अध्यक्ष संध्या सव्वलाखे ने सभी प्रकार के अत्याचारों का सामना करने वाली महिलाओं की मदद के लिए जिला-व्यापी महिला न्याय समितियों का गठन किया है।

यह भी पढ़ें: Badlapur School Case: कौन हैं IPS आरती सिंह, जो बनी SIT प्रमुख? फो‌र्ब्स की लिस्ट में भी नाम है शामिल

यह भी पढ़ें: 'लड़कियों को हाथ लगाने वालों को नपुंसक बना दो', बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले पर भड़के अजित पवार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।