Baramati Seat: चाचा शरद पवार के गढ़ में भतीजे अजित पवार की हुंकार, अभेद्य बारामती लोकसभा सीट में फंस सकता है पेंच
अभी लोकसभा चुनाव घोषित नहीं हुए हैं। हालांकि महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता शरद पवार के परिवार में टकराव के संकेत अभी से मिलने लगे हैं। उनकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को तोड़ चुके उनके भतीजे अजित पवार ने लोकसभा की बारामती सीट से भी अपना उम्मीदवार उतारने के संकेत दे दिए हैं। इसे शरद पवार का अभेद्य किला समझा जाता है।
ओमप्रकाश तिवारी, मुंबई। अभी लोकसभा चुनाव घोषित नहीं हुए हैं। लेकिन महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता शरद पवार के परिवार में टकराव के संकेत अभी से मिलने लगे हैं। उनकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को तोड़ चुके उनके भतीजे अजित पवार ने लोकसभा की बारामती सीट से भी अपना उम्मीदवार उतारने के संकेत दे दिए हैं। इसे शरद पवार का अभेद्य किला समझा जाता है।
फिलहाल, इस सीट से उनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले सांसद हैं। रविवार को बारामती शहर में राकांपा के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन करते हुए अजित पवार ने कहा कि आज वातावरण मोदी को मौका देने का है। मैंने राजनीतिक निर्णय ले लिया है। जो सीटें हमारे पास हैं, वहां से हम लड़ेंगे। बारामती की सीट से भी हम लड़ेंगे।
मैंने जो काम किए, उन्हें ध्यान में रखिएगा- अजित
उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव पहले होंगे। मेरी आपसे विनती है कि उस चुनाव में यदि आपको मेरा समर्थन करना हो तो बारामती में जो बदलाव और काम हो रहे हैं, उन्हें ध्यान में रखिएगा। मैंने विकास के लिए जो काम किए, उन्हें ध्यान में रखिएगा।अजित ने चाचा शरद पवार पर तंज कसा
इसी कड़ी में अजित ने बिना नाम लिए अपने चाचा शरद पवार पर तंज कसा। कहा कि इस चुनाव में कुछ लोग आएंगे। भावनात्मक बातें करेंगे और आपको बहकाएंगे। कहेंगे कि यह मेरा आखिरी चुनाव है। अब मुझे नहीं पता कि क्या वाकई यह उनका आखिरी चुनाव है। लेकिन, आप भावनाओं में मत बहिएगा। प्रैक्टिकल बनकर सोचिएगा।
प्रतिनिधिमंडल अजित पवार से मिला
अजित पवार के उक्त कथन से स्पष्ट हो गया है कि वह इस बार अपनी चचेरी बहन एवं बारामती से तीन बार की सांसद सुप्रिया सुले के साथ कोई रहम नहीं बरतने वाले हैं। बता दें कि रविवार को ही बारामती के राकांपा कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी अजित पवार से मिला। उसने अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को ही वहां से राकांपा का लोकसभा उम्मीदवार बनाने की मांग भी की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।