Bitcoin Scam: क्या है क्रिप्टोकरेंसी कांड, जिसने उड़ाई सुप्रिया सुले की नींद? BJP के दावों पर महाराष्ट्र में मची खलबली
महाराष्ट्र चुनाव से कुछ घंटे पहले यानी मंगलवार रात राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर चुनाव रिजल्ट को प्रभावित करने के लिए अवैध बिटकॉइन लेनदेन के इस्तेमाल का आरोप लगाया। भाजपा ने दावा किया कि विदेशी फंडिंग के जरिए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा के आरोपों पर सुप्रिया सुले और नाना पटोले ने सफाई दी है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र चुनाव के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कथित बिटकॉइन घोटाले के सिलसिले में गौरव मेहता (सारथी एसोसिएट्स नामक ऑडिट फर्म के कर्मचारी) के ठिकानों पर आज (20 नवंबर) छापेमारी की। यह छापेमारी छत्तीसगढ़ के रायपुर में की गई।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से 12 घंटे पहले भाजपा ने बिटकॉइन हेराफेरी को लेकर सुप्रिया सुले और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले पर गंभीर आरोप लगाए।
बता दें कि पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल ने सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ नाना पटोले पर 2018 में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप लगाया था। भाजपा ने पूर्व आईपीएस के आरोपों को मुद्दा बनाकर सुप्रिया सुले और नाना पटोले को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है। पहले समझ लेतें हैं कि यह बिटकॉइन हेरफेर का मामला क्या है।
पूर्व आईपीएस अधिकारी ने क्या लगाए आरोप?
पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल ने आरोप लगाए कि साल 2018 में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी धोखाधड़ी में सुप्रिया सुले और नाना पटोले शामिल थे। उन्होंने दावा किया इस करेंसी का इस्तेमाल विधानसभा चुनाव अभियान में किया गया।उन्होंने ये भी दावा किया कि एक बिटकॉइन डीलर अमिताभ गुप्ता ने ही उनको सुप्रिया सुले और नाना पटोले के शामिल होने की बात बताई थी। दोनों 150 करोड़ के बिटकॉइन पहले ही बेच चुके हैं। अभी भी उनके पास कई सौ करोड़ की करेंसी बची है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।रवींद्रनाथ पाटिल के आरोपों को लेकर भाजपा ने MVA के खिलाफ खोला मोर्चा
मंगलवार रात राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर चुनाव रिजल्ट को प्रभावित करने के लिए अवैध बिटकॉइन लेनदेन के इस्तेमाल का आरोप लगाया। भाजपा ने दावा किया कि विदेशी फंडिंग के जरिए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है।बिटकॉइन डीलर ने पूर्व पुलिस अधिकारी से किया संपर्क: भाजपा
भाजपा ने कहा, "एक आरोपी डीलर ने पूर्व पुलिस अधिकारी से संपर्क किया। डीलर ने कहा कि वह नकद में बिटकॉइन का लेनदेन करना चाहता है। अधिकारी ने उसकी अपील को नकार दिया, लेकिन फिर डीलर ने उसे समझाने की कोशिश की, उसने यह दावा किया कि कुछ 'बड़े लोग' (सुप्रिया सुले, नाना पटोले) शामिल हैं। इसके बाद भी जब अधिकारी ने उसकी बात मानने से इनकार किया तो डीलर ने उसे ऑडियो क्लिप भेज दिया।"