Move to Jagran APP

'हिंदू आबादी घटकर 54 फीसदी रह जाएगी, ' मुंबई में बांग्लादेशियों की बढ़ती घुसपैठ को लेकर बरसे BJP नेता

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने शनिवार को मुंबई में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती संख्या पर चिंता का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक है तो सुरक्षित है टिप्पणी का समर्थन किया। सोमैया ने दावा किया कि अगर यही प्रवृत्ति जारी रही तो शहर में हिंदू आबादी घटकर महज 54 फीसदी रह जाएगी। इसलिए हम (भाजपा) कहते हैं एक है तो सुरक्षित है।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Sat, 09 Nov 2024 01:19 PM (IST)
Hero Image
भाजपा नेता किरीट सोमैया का बड़ा दावा (फाइल फोटो)
एएनआई, मुंबई:  भाजपा नेता किरीट सोमैया ने शनिवार को मुंबई में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती संख्या पर चिंता का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'एक है तो सुरक्षित है' टिप्पणी का समर्थन किया।

सोमैया ने दावा किया कि अगर यही प्रवृत्ति जारी रही तो शहर में हिंदू आबादी घटकर महज 54 फीसदी रह जाएगी। एएनआई से बात करते हुए, किरीट सोमैया ने कहा, "पीएम मोदी कहते हैं 'एक है तो सुरक्षित है', यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कहते हैं 'बटेंगे तो कटेंगे'। मेरे पास टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की एक रिपोर्ट है।

हिंदू आबादी घटकर 54 प्रतिशत रह जाएगी

इस रिपोर्ट के अनुसार, जिस तरह से मुंबई में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है, शहर में हिंदू आबादी घटकर 54 प्रतिशत रह जाएगी, इसलिए हम (भाजपा) कहते हैं 'एक है तो सुरक्षित है।'

भाजपा नेता ने दावा किया कि मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि वे मुंबई में सभी अवैध मस्जिदों को मान्यता देंगे। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले कहते हैं कि वे 'लव जिहाद' पर अंकुश लगाने के लिए कानून नहीं बनने देंगे और सभी लव जिहाद के मामले वापस ले लेंगे। यही कारण है कि मतदाताओं ने फैसला किया है सोमैया ने कहा, 'एक है तो सुरक्षित है।'

'एक है तो सुरक्षित है' नारे की हुई आलोचना 

इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने धुले रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'एक है तो सुरक्षित है' टिप्पणी के लिए आलोचना की, बयान की आवश्यकता पर सवाल उठाया और इस बात पर जोर दिया कि महाराष्ट्र के लोग पहले से ही "सुरक्षित" हैं और भाजपा को हटाकर सुरक्षित रहना पसंद करेंगे।

एएनआई से बात करते हुए, संजय राउत ने कहा, "पीएम को इस तरह की बातें कहने की जरूरत क्यों आ गई। 'बटेंगे तो कटेंगे' यहां काम नहीं किया और महाराष्ट्र के लोगों ने इसे बाहर कर दिया। अब 'एक हैं तो सुरक्षित हैं'।" वह किसे एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं और वह किसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं? क्या राज्य और देश के सभी लोग आपके नहीं हैं? हम महाराष्ट्र में सुरक्षित हैं और हम सुरक्षित रहना चाहते हैं इसलिए हम भाजपा को बाहर कर देंगे।”

यह भी पढ़ें: INS विक्रांत मामले में किरीट सोमैया को बड़ी राहत, EOW की दूसरी क्लोजर रिपोर्ट में फिर मिली क्लीन चिट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।