BJP नेता ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, कहा- 'राम जन्मभूमि आंदोलन में उद्धव ठाकरे का क्या योगदान था?'
बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने उद्धव ठाकरे को राम जन्मभूमि के मुद्दे पर जमकर घेरा। उन्होंने ठाकरे से सवाल करते हुए पूछा कि बाल ठाकरे ने राम जन्मभूमि आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया था लेकिन इस आंदोलन में उद्धव ठाकरे का क्या योगदान था? (फाइल फोटो)
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 12 Apr 2023 08:38 AM (IST)
मुंबई, एएनआई। भारतीय जनता पार्टी के मुंबई के अध्यक्ष और विधायक आशीष शेलार ने उद्धव ठाकरे को राम जन्मभूमि के मुद्दे पर जमकर घेरा है। उन्होंने ठाकरे पर कई सवाल खड़े किए हैं। आशीष ने कहा कि बाल ठाकरे ने राम जन्मभूमि आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया था लेकिन इस आंदोलन में उद्धव ठाकरे का क्या योगदान था?
'राम जन्मभूमि आंदोलन में उद्धव ठाकरे का क्या योगदान था?'
एएनआई से बात करते हुए आशीष शेलार ने कहा, 'मैं उद्धव ठाकरे से पूछना चाहता हूं कि बाबरी मस्जिद विध्वंस में उनका क्या योगदान था। बीजेपी का मानना है कि बाबरी ढांचे के विध्वंस में कारसेवक हिंदुओं का भी योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि यह मांग 500 साल से थी और हिंदू समाज के सभी संत इससे जुड़े हुए थे।
शेलार ने कहा कि बाल ठाकरे की भूमिका से निश्चित रूप से आंदोलन को लाभ हुआ। उनका बड़ा योगदान था और हम भी उनके योगदान का अभिनंदन करते हैं और उनका सम्मान करते हैं।
चंद्रकांत के बयान पर क्या बोले आशीष?
लेकिन उद्धव ठाकरे से हमारा सवाल है कि इस अभियान में आपका क्या योगदान रहा? जब यह अभियान चल रहा था तब आप घर पर थे और आज भी आप घर पर बैठे हैं।"
इससे पहले बीजेपी के मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल ने कहा था कि राम जन्मभूमि आंदोलन में शिवसेना और बाल ठाकरे की कोई भूमिका नहीं है। उनके इस बयान से महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई थी। ठाकरे गुट पाटिल के इस्तीफे की मांग कर रहा है।
वहीं, चंद्रकांत के इस बयान पर आशीष शेलार ने कहा, 'यह चंद्रकांत दादा पाटिल का निजी बयान है, चंद्रकांत दादा ने यह बयान न दिया होता तो अच्छा होता।'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।