Move to Jagran APP

BJP नेता ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, कहा- 'राम जन्मभूमि आंदोलन में उद्धव ठाकरे का क्या योगदान था?'

बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने उद्धव ठाकरे को राम जन्मभूमि के मुद्दे पर जमकर घेरा। उन्होंने ठाकरे से सवाल करते हुए पूछा कि बाल ठाकरे ने राम जन्मभूमि आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया था लेकिन इस आंदोलन में उद्धव ठाकरे का क्या योगदान था? (फाइल फोटो)

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 12 Apr 2023 08:38 AM (IST)
Hero Image
आशीष शेलार ने उद्धव ठाकरे को राम जन्मभूमि के मुद्दे पर जमकर घेरा
मुंबई, एएनआई। भारतीय जनता पार्टी के मुंबई के अध्यक्ष और विधायक आशीष शेलार ने उद्धव ठाकरे को राम जन्मभूमि के मुद्दे पर जमकर घेरा है। उन्होंने ठाकरे पर कई सवाल खड़े किए हैं। आशीष ने कहा कि बाल ठाकरे ने राम जन्मभूमि आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया था लेकिन इस आंदोलन में उद्धव ठाकरे का क्या योगदान था?

'राम जन्मभूमि आंदोलन में उद्धव ठाकरे का क्या योगदान था?'

एएनआई से बात करते हुए आशीष शेलार ने कहा, 'मैं उद्धव ठाकरे से पूछना चाहता हूं कि बाबरी मस्जिद विध्वंस में उनका क्या योगदान था। बीजेपी का मानना है कि बाबरी ढांचे के विध्वंस में कारसेवक हिंदुओं का भी योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि यह मांग 500 साल से थी और हिंदू समाज के सभी संत इससे जुड़े हुए थे।

शेलार ने कहा कि बाल ठाकरे की भूमिका से निश्चित रूप से आंदोलन को लाभ हुआ। उनका बड़ा योगदान था और हम भी उनके योगदान का अभिनंदन करते हैं और उनका सम्मान करते हैं।

चंद्रकांत के बयान पर क्या बोले आशीष?

लेकिन उद्धव ठाकरे से हमारा सवाल है कि इस अभियान में आपका क्या योगदान रहा? जब यह अभियान चल रहा था तब आप घर पर थे और आज भी आप घर पर बैठे हैं।"

इससे पहले बीजेपी के मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल ने कहा था कि राम जन्मभूमि आंदोलन में शिवसेना और बाल ठाकरे की कोई भूमिका नहीं है। उनके इस बयान से महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई थी। ठाकरे गुट पाटिल के इस्तीफे की मांग कर रहा है।

वहीं, चंद्रकांत के इस बयान पर आशीष शेलार ने कहा, 'यह चंद्रकांत दादा पाटिल का निजी बयान है, चंद्रकांत दादा ने यह बयान न दिया होता तो अच्छा होता।'

'उद्धव ठाकरे सत्ता के लिए स्वार्थी हो गए हैं'

विधायक आशीष शेलार नेउद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे सत्ता के लिए स्वार्थी हो गए हैं और बाल ठाकरे की दूरदृष्टि और विचारों को पीछे छोड़ गए हैं।

उन्होंने कहा, "चंद्रकांत दादा पाटिल, देवेंद्र फडणवीस और बालासाहेब ठाकरे हम सभी अयोध्या पहुंचे थे लेकिन उद्धव ठाकरे अयोध्या नहीं आए। आपने बालासाहेब ठाकरे के विचारों को पीछे छोड़ दिया। आप सत्ता पाने के लिए स्वार्थी हो गए हैं।"

राहुल गांधी के बयान पर शेलार ने ठाकरे को घेरा

शेलार ने यह भी पूछा कि उद्धव ठाकरे किस आधार पर चंद्रकांत पाटिल के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, “आज भी वायनाड में राहुल गांधी और उनके समर्थकों ने लिखा है कि हम गांधी हैं, सावरकर नहीं। उद्धव ठाकरे, आप जवाब दें कि आप गांधीवादी हैं या सावरकरवादी हैं?

अगर आप सावरकर के समर्थक हैं तो बालासाहेब ठाकरे ने कभी कांग्रेस पार्टी को जूते मारने का फैसला किया था, क्या आप आज राहुल गांधी और कांग्रेस को पीटने के लिए ऐसा कार्यक्रम करेंगे? और अगर आपने बालासाहेब ठाकरे के विचारों को छोड़ दिया है, तो क्या आप अपने पद से इस्तीफा दे देंगे?"

यह भी पढ़ें- अयोध्या में बाबरी ढांचा विध्वंस के श्रेय को लेकर तकरार जारी, उद्धव और शिंदे गुट हुए एक-दूसरे पर हमलावर

अपने ही बयान पर पाटिल ने दी सफाई

इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि मैं खुद उद्धव से फोन पर बात करूंगा। उन्होंने कहा शिवसेना का बाबरी गिराने में रोल नहीं है ऐसा मेरा कहना नहीं है। उद्धव ठाकरे को गलतफहमी हुई है। मैं मुंबई से हूं, बालासाहेब ठाकरे का अपमान में कर ही नहीं सकता।

उन्होंने कहा कि बाबरी ढांचा गिराने में सारे लोग हिंदू थे कोई बीजेपी या शिवसेना का नहीं था।पाटिल ने मंगलवार को यहां एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, मुंबई दंगों (1993 में) के दौरान हिंदुओं को बचाने में बाल ठाकरे के योगदान को कोई नहीं भूल सकता।

यह भी पढ़ें- 'देश में वैवाहिक विवाद अधिक कटुता से लड़े जाने वाले केस', HC ने महिला को दिया थाईलैंड से भारत आने का निर्देश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।