Move to Jagran APP

भाजपा सांसद नाना पटोले का इस्तीफा

नाना पटोले का कहना है कि उन्हें पार्टी की पालिसी पसंद नहीं आई है, इससे असहमत होकर इस्तीफा दे रहे हैं।

By Babita KashyapEdited By: Updated: Fri, 08 Dec 2017 02:58 PM (IST)
Hero Image
भाजपा सांसद नाना पटोले का इस्तीफा
नई दिल्ली, प्रेट्र। महाराष्ट्र में भाजपा सांसद नाना पटोले ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है, इसके साथ ही उन्होंने भाजपा की सदस्यता से भी इस्तीफा दिया है। पटोले भारत की सोलहवीं लोक सभा के सांसद हैं। 

इस समय गुजरात चुनाव में उलझी भाजपा को इससे बहुत बड़ा झटका लगा है। नाना पटोले का कहना है कि उन्हें पार्टी की पालिसी पसंद नहीं आई है, इससे असहमत होकर इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनकी कथित तौर पर तानाशाही शैली के खिलाफ आवाज उठाई थी।

गौरतलब है कि 2014 के चुनावों में वे महाराष्ट्र के भन्डारा-गोंदिया से तत्कालीन यूपीए सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल पटेल को पराजित कर निर्वाचित हुए। वे भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद हैं। 

यह भी पढ़ें: भाजपा के ट्विटर हैंडल से फडऩवीस के खिलाफ ट्वीट

 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।