'जब PM अरब देशों की यात्रा पर जाते हैं तो ऐसी भाषा बोलते हैं', 'वोट जिहाद' पर ओवैसी का तंज
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को बीजेपी के वोट जिहाद को दिए बयान को लेकर आलोचना की। उन्होंने पीएम से सवाल उठाते हुए कहा प्रधानमंत्री अरब देशों का दौरा करते हैं तो क्या वे इसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। हैदराबाद के सांसद ने सत्तारूढ़ दल पर महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या जैसे मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया।
पीटीआई, छत्रपति संभाजीनगर।एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को बीजेपी के "वोट जिहाद" को दिए बयान को लेकर आलोचना की। उन्होंने पीएम से सवाल उठाते हुए कहा, प्रधानमंत्री अरब देशों का दौरा करते हैं तो क्या वे इसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं।
हैदराबाद के सांसद ने सत्तारूढ़ दल पर महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या जैसे मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। वह छत्रपति संभाजीनगर में औरंगाबाद सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र में घर-घर गए और उन्होंने मतदाताओं से बातचीत की।
'देवेंद्र फडणवीस वोट जिहाद की बात कर रहे'
एआईएमआईएम ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन क्षेत्र से नसीर सिद्दीकी को नामांकित किया है, जहां उनका मुकाबला शिवसेना के मौजूदा विधायक प्रदीप जयसवाल और शिवसेना (यूबीटी) के बालासाहेब थोराट से है।ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख ने आगे पूछा, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य में ‘वोट जिहाद’ की बात कर रहे हैं। लेकिन जब प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) अरब देशों का दौरा करते हैं तो क्या वे उसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं?''
उन्होंने कहा कि “औरंगाबाद (छत्रपति संभाजीनगर) डिवीजन” में 324 किसानों की आत्महत्या से मौत हो गई है, लेकिन कोई इसके बारे में बात नहीं कर रहा है।
किसानों की मौत हो गई और उन्हें...
इसके बजाय, फडणवीस को 'वोट जिहाद' याद आ रहा है, वे सिर्फ एक समुदाय को निशाना बना रहे हैं। उन्हें जवाब देना चाहिए कि वे मराठा समुदाय के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने में क्यों विफल रहे। ओवैसी ने मराठों, मुसलमानों और दलितों से एकजुट रहने की भी अपील की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।