Move to Jagran APP

कोरोना से मुकाबले के लिए BMC का Mission Zero Rapid Action Plan

Mission Zero Rapid Action Plan बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने मिशन जीरो रैपिड एक्शन प्लान के तहत 50 मोबाइल वैन डिस्‍पेंसरी की शुरुआत की है।

By Babita kashyapEdited By: Updated: Mon, 22 Jun 2020 02:52 PM (IST)
कोरोना से मुकाबले के लिए BMC का Mission Zero Rapid Action Plan
मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।  उत्तर मुंबई में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने अंधेरी के शाहजी राजे भोसले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मिशन जीरो रैपिड एक्शन प्लान लॉन्च किया। जिससे संक्रमण के मामलों पर लगाम लगायी जा सके। इसके अन्‍तर्गत 50 मोबाइल औषधालय वैन को तैयार किया गया है, जो मुलुंड, भांडुप, अंधेरी, मलाड, बोरीवली, दहिसर और कांदिवली में मरीजों की प्रारंभिक जांच करेंगी। 

गौरतलब है कि लॉकडाउन में छूट दिए जाने के बाद से कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है रैपिड एक्‍शन प्‍लान के तहत कंटेनमेंट जोन में सख्‍ती बढ़ाते हुए डोर टू डोर सर्वे किया जाएगा।  उत्‍तरी  मुंबई में दोगुनी तेजी से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। सेंट्रल (बोरीवली) में कोरोना का डबलिंग दर 34 दिन बतायी गई है वहीं दहिसर में डबलिंग दर 16 दिन है। 

बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार रैपिड एक्शन प्लान ज़ोन 7 में लॉन्च किया जा रहा है। इसमें बोरीवली और दहिसर के क्षेत्र में तीन प्रशासनिक वार्डो को शामिल किया गया है। हालांकि इन क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन के लिए अभी तक कोई योजना नहीं है। कंटेनमेंट जोन के लिए भी आंशिक लॉकडाउन का प्लान तैयार किया गया है।

बता दें कि महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3870 नए केस दर्ज किए गए और 101 लोगों की मौत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1,32,075 तक पहुंच गयी है। कुल 65,744 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद घर जा चुके हैं। 60,147 मरीज सक्रिय है जिनका विभिन्‍न कोविड 19 अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है । राज्‍य में में अब तक कुल 6170 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। 

 Coronavirus Maharashtra Update महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित एक और पुलिसकर्मी की मौत

 मनसे कार्यकर्ताओं का चीन के खिलाफ आक्रोश, जमकर किया विरोध प्रदर्शन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।