Chrisann Pereira: बॉलीवुड अभिनेत्री क्रिसन परेरा ड्रग्स मामले में गिरफ्तार, संयुक्त अरब अमीरात के जेल में बंद
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और सड़क 2 बाटला हाउस और थिंकिस्तान जैसी फिल्मों में काम कर चुकी क्रिसन परेरा को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। क्रिसन को संयुक्त अरब अमीरात में ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। फोटो- chrisannpereira (instagram)
By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Mon, 17 Apr 2023 11:39 PM (IST)
मुंबई, (फैजान खान) मिड-डे। बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और सड़क 2, बाटला हाउस और थिंकिस्तान जैसी फिल्मों में काम कर चुकी क्रिसन परेरा को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। क्रिसन को संयुक्त अरब अमीरात में ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह शारजाह सेंट्रल जेल में बंद है। इस बारे में उसके परिवार का कहना है कि अभिनेत्री को अंतरराष्ट्रीय वेब सीरिज के बहाने फंसाया गया है।
वेब सीरिज के नाम पर फंसाया गया
अभिनेत्री के भाई केविन परेरा ने बताया कि उनकी मां को किसी रवि नामक व्यक्ति का संदेश मिला। उसने क्रिसन को अंतरराष्ट्रीय वेब सीरिज के सिलसिले में मिलने के लिए बुलाया। क्रिसन और रवि की 25 मार्च 2023 को होटल ग्रैंड हयात (सांताक्रूज ईस्ट) में मुलाकात हुई। मुलाकात में उसे काम के सिलसिले में एक अप्रैल, 2023 को दुबई पहुंचने के लिए कहा गया, लेकिन फिर उसकी दुबई के बजाय शारजाह के लिए बुकिंग की गई। उसने 3 अप्रैल को वापसी करनी थी।
शारजाह पहुंचने के बाद नहीं हुई परिवार से बात
परिवार के अनुसार, शारजाह के लिए उड़ान भरने से पहले उस रवि नाम के व्यक्ति ने फिर से क्रिसन से मुलाकात की और उसे एक ट्रॉफी सौंपी। उसने दावा किया कि ऑडिशन के लिए यह ट्रॉफी जरूरी है। क्रिसन ट्रॉफी अपने साथ ले गई। शारजाह पहुंचकर क्रिसन ने देखा कि उसकी और रवि की सारी चैट डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर के जरिए गायब हो गई थी। फिर उसे होटल से पता चला कि उसके नाम पर कोई बुकिंग नहीं थी। उसे लगा कि उसे फंसाया जा रहा है। उसने परिवार से सलाह लेकर तुरंत पुलिस से बातचीत की, जबकि इस दौरान बैटरी खत्म होने के कारण उसका फोन बंद हो गया। तब से परिवार का उससे संपर्क नहीं हो पाया।विदेश मंत्रालय से मांगी मदद
इसके बाद में, CGI (भारत के महावाणिज्य दूतावास) ने परिवार को सूचित किया कि उसे ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार कर शारजाह सेंट्रल जेल में रखा गया है। केविन ने कहा कि मुंबई पुलिस इस मामले की उचित जांच नहीं कर रही है। परिवार दुबई में निजी वकील की सेवाएं ले रहा है और उन्होंने विदेश मंत्रालय से भी मदद मांगी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।