Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Mumbai: वसई रोड रेलवे स्टेशन पर मिला लावारिस बैग, यात्रियों में फैली बम होने की दहशत

मुंबई में वसई रोड रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक लावारिस बैग मिलने के कारण यात्रियों में बम होने की दहशत फैल गई। वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक लोकल ट्रेन के महिला कोच में एक लावारिस बैग पड़ा मिला।अज्ञात बैग मिलने के कारण ट्रेन के यात्रियों में 45 मिनट से अधिक समय तक दहशत फैली रही।बीडीडीएस और डॉग स्क्वायड द्वारा गहन जांच के बाद बैग में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Mon, 01 Jan 2024 04:38 AM (IST)
Hero Image
वसई रोड रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग मिलने से बम होने की दहशत। फोटोः एएनआई।

एएनआई, मुंबई। मुंबई में वसई रोड रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक लावारिस बैग मिलने के कारण यात्रियों में बम होने की दहशत फैल गई। वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक, लोकल ट्रेन के महिला कोच में एक लावारिस बैग पड़ा मिला। अज्ञात बैग मिलने के कारण ट्रेन के यात्रियों में 45 मिनट से अधिक समय तक दहशत फैली रही।

बैग में नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध

लावारिस बैग की सूचना मिलने के बाद एक बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीडीएस) और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचे। वहीं, बीडीडीएस और डॉग स्क्वायड द्वारा गहन जांच के बाद बैग में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बैग एक यात्री का था, जिसने उसको ट्रेन में ही छोड़ दिया था और वह लावारिस पड़ा मिला।

यह भी पढ़ेंः Maharashtra: 'सीट बंटवारे पर MVA में कोई झगड़ा नहीं', संजय राउत बोले- जीतने की क्षमता होगा मानदंड

यह भी पढ़ेंः Thane: सुनसान जगह पर न्यू ईयर से पहले चल रही थी रेव पार्टी; नशे में धुत थे युवा, तभी आ धमकी पुलिस...

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर