Move to Jagran APP

Maharashtra: चोरों ने ATM तोड़ा, नकदी नहीं मिलने पर खाली हाथ लौटे; पुलिस ने दर्ज किया मामला

कुछ चोरों ने शनिवार तड़के महाराष्ट्र के पालघर शहर के पास एक राष्ट्रीयकृत बैंक की स्वचालित टेलर मशीन (ATM) तोड़ दी लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा क्योंकि अंदर कोई नकदी नहीं थी। इसकी जानकारी पुलिस ने दी। उन्होंने कहा वे ATM से कुछ भी नहीं ले सके क्योंकि उसमें कोई नकदी नहीं थी क्योंकि मशीन में कुछ मरम्मत का काम चल रहा था।

By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Sat, 19 Aug 2023 10:34 AM (IST)
Hero Image
चोरों ने ATM तोड़ा, नकदी नहीं मिलने पर खाली हाथ लौटे
पालघर (महाराष्ट्र), एजेंसी। कुछ चोरों ने शनिवार तड़के महाराष्ट्र के पालघर शहर के पास एक राष्ट्रीयकृत बैंक की स्वचालित टेलर मशीन (ATM) तोड़ दी, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा क्योंकि अंदर कोई नकदी नहीं थी। इसकी जानकारी पुलिस ने दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना पालघर तालुका के मसवान गांव में हुई। मनोर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, कुछ बदमाश रात करीब 2 बजे एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम कियोस्क में घुस गए।

उन्होंने न सिर्फ ATM बॉक्स तोड़ दिया, बल्कि कमरे के अंदर लगे CCTV कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

उन्होंने कहा, "हालांकि, वे ATM से कुछ भी नहीं ले सके क्योंकि उसमें कोई नकदी नहीं थी क्योंकि मशीन में कुछ मरम्मत का काम चल रहा था।"

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिनकी अभी पहचान नहीं हो पाई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।