Video: गढ़चिरौली में C-60 कमांडो ने किया 12 नक्सलियों का सफाया, देखें कैसे ऑपरेशन को अंजाम देकर लौटे जांबाज जवान
महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरोली जिले में बुधवार शाम पुलिस के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सलवादी मारे गए। वहीं इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के भी दो जवान घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार सी 60 कमांडो और नक्सलियों के बीच भारी गोलीबारी हुई। घटनास्थल से तीन एके-47 राइफल समेत 11 हथियार बरामद किए गए हैं।
इस ऑपरेशन को C-60 के कमांडों ने दिया अंजाम
एनकाउंटर के इस पूरे ऑपरेशन को C-60 के कमांडों ने अंजाम दिया है। सफल ऑपरेशन के बाद सी 60 के जवान नदी को पार कर वापस सुरक्षित अपने कैंप पहुंच चुके हैं।ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम देने के बाद जवानों के वापस लौटने का एक वीडियो सामने आया है।#WATCH | Maharashtra | The C-60 commando team of Gadchiroli Police neutralised 12 naxals in the district yesterday. Visuals from the anti-naxal operation conducted by C-60 commandos.
(Source: Gadchiroli Police) pic.twitter.com/UlajbaGTdB
— ANI (@ANI) July 18, 2024
तीन एके-47 राइफल समेत 11 हथियार बरामद
12 naxals killed in Gadchiroli district of Maharashtra;
11 weapons including three AK-47 rifles & two INSAS rifles, one SLR, two BGL launchers and detonators recovered
(Source: Gadchiroli Police) pic.twitter.com/gwgbwYlx7K
— ANI (@ANI) July 18, 2024