Move to Jagran APP

Sheena Bora case: शीना बोरा हत्या मामले में CBI का एक्शन, राकेश मारिया समेत 22 अन्य गवाहों से अब नहीं होगी पूछताछ

Sheena Bora Murder caseसीबीआई ने गुरुवार को एक विशेष सीबीआई अदालत को सौंपी गई सूची में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश मारिया और अन्य पुलिस अधिकारियों को शामिल करते हुए कहा कि मुकदमे में उनसे पूछताछ नहीं की जाएगी क्योंकि वे अविश्वसनीय गवाह थे।शीना(24)की 24 अप्रैल 2012 को कथित तौर पर उसकी मां इंद्राणीखन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय ने पीटर मुखर्जी के साथ साजिश रचकर हत्या कर दी थी।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Fri, 15 Dec 2023 10:59 AM (IST)
Hero Image
CBI ने राकेश मारिया सहित 22 अन्य को 'अविश्वसनीय' गवाहों के रूप में किया सूचीबद्ध (फाइल फोटो)
पीटीआई, मुंबई। Sheena Bora Murder case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने विशेष सीबीआई अदालत को 23 गवाहों की एक सूची सौंपी है। इस हत्या के मामले में सीबीआई शीना बोरा की मां और पूर्व मीडिया कार्यकारी इंद्राणी मुखर्जी और अन्य आरोपियों के खिलाफ पूछताछ नहीं करेगी।

सीबीआई ने गुरुवार को एक विशेष सीबीआई अदालत को सौंपी गई सूची में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश मारिया और अन्य पुलिस अधिकारियों को शामिल करते हुए कहा कि मुकदमे में उनसे पूछताछ नहीं की जाएगी क्योंकि वे 'अविश्वसनीय गवाह' थे। शीना (24) की 24 अप्रैल 2012 को कथित तौर पर उसकी मां इंद्राणी,खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय ने पीटर मुखर्जी के साथ साजिश रचकर हत्या कर दी थी। हालांकि, हत्या का खुलासा 2015 में हुआ जब राय को मुंबई पुलिस ने एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया।

इंद्राणी ने सूची सौंपने को लेकर अदालत से की थी मांग 

उस समय, मारिया शहर के पुलिस आयुक्त थे और उन्होंने जांच की निगरानी की थी। बाद में मामला सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया। इंद्राणी ने इस साल की शुरुआत में अदालत से मांग की थी कि वह सीबीआई को उन गवाहों की सूची सौंपने का निर्देश दे जिनसे वह पूछताछ करने वाली है।

अप्रैल में, एजेंसी ने 92 गवाहों की एक सूची सौंपी थी जिनसे पूछताछ की जाएगी। उस सूची में इंद्राणी और पीटर की बेटी विधि मुखर्जी का नाम नहीं था। गुरुवार को सीबीआई द्वारा सौंपी गई सूची में भी उनका नाम शामिल नहीं था। इस बारे में कुछ अस्पष्टता प्रतीत होती है कि क्या विधि से उसकी मां के खिलाफ जांच की जाएगी क्योंकि उसका बयान मामले में एजेंसी के आरोप पत्र का एक हिस्सा है।

यह भी पढ़ें- Mumbai News: लहसुन चुराने के आरोप में दुकानदार ने की कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या, IPC की धारा 302 के तहत मामला दर्ज; गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।