मुंबई हमले में तहव्वुर राणा के खिलाफ चार्जशीट हुआ दायर, 26/11 अटैक से पहले पवई के एक होटल में दो दिनों तक रुका
Tahawwur Rana मुंबई पर हुए 26/11 के आतंकी हमले में पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा को लेकर नए खुलासे करते हुए कहा कि वह 2008 हमलों से कुछ दिन पहले तक पवई के एक होटल में दो दिनों तक रुका था। मुंबई क्राइम ब्रांच ने राणा को लेकर 405 पेज की पांचवीं अनुपूरक चार्जशीट दायर की है। राणा फिलहाल अमेरिकी राज्य कैलीफोर्निया की जेल में बंद है।
By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Tue, 26 Sep 2023 03:21 PM (IST)
मुंबई, एजेंसी। मुंबई पर हुए 26/11 के आतंकी हमले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक नया खुलासा किया है। क्राइम ब्रांच ने राणा के खिलाफ इस मामले में 405 पेज की चौथी अनुपूरक चार्जशीट दायर की है। इस आरोप पत्र में मुंबई पुलिस ने उल्लेख किया है कि राणा 21 नवंबर तक मुंबई के पवई इलाके के एक होटल में दो दिनों तक रुका था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने सोमवार को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) मामलों की सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत के समक्ष 400 पन्नों से अधिक की चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट इस मामले में अब तक की चौथी है।
तहव्वुर राणा इस समय संयुक्त राज्य अमेरिका में हिरासत में है। राणा मुंबई हमलों में शामिल होने के लिए कई आरोपों का सामना कर रहा है और उसे पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से जुड़ा हुआ माना जाता है। हेडली 26/11 हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है।
राणा ने पवई के रेनेसां होटल में बिताए दो दिन
आरोपपत्र में उल्लेख किया गया है कि तहव्वुर हुसैन राणा 11 नवंबर, 2008 को भारत आया था और 21 नवंबर तक देश में रहा। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि उसने इनमें से दो दिन पवई के रेनेसां होटल में बिताए।
अधिकारी ने कहा, राणा वह व्यक्ति था जिसने हेडली को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पर्यटक वीजा दिलाने में मदद की थी। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि राणा ने कथित तौर पर 26/11 के आतंकवादी हमलों को अंजाम देने में लश्कर-ए-तैयबा को रसद सहायता प्रदान की थी।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अपराध शाखा को हेडली और राणा के बीच ईमेल एक्सचेंज मिला है। उन्होंने कहा कि 26/11 के आतंकवादी हमलों से संबंधित ईमेल में से एक में हेडली ने मेजर इकबाल की ईमेल आईडी के बारे में पूछा था।
यह भी पढ़ें- Mumbai: नवी मुंबई में गणेश विसर्जन के दौरान महिला के साथ छेड़छाड़, आरोपी ऑटो ड्राइवर के खिलाफ केस दर्जयह भी पढ़ें- 'महिलाओं के लिए नीतियां बनाने वाला महाराष्ट्र था पहला राज्य...', एनसीपी प्रमुख शरद पवार आरक्षण को लेकर बोले
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।