Move to Jagran APP

महाराष्ट्र के पालघर में नगर निगम टीम पर लोगों ने बोला हमला, अतिक्रमण की कार्रवाई का कर रहे थे विरोध

महाराष्ट्र में वसई विरार नागरिक निकाय के अतिक्रमण विरोधी विभाग की एक टीम पर पालघर जिले में लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर हमला किया और उनके साथ मारपीट की। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। वसई विरार शहर नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में टीम अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने और अनधिकृत निर्माण को गिराने के लिए बुधवार को क्षेत्र में गई थी।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Thu, 01 Aug 2024 04:28 PM (IST)
Hero Image
नगर निगम टीम पर लोगों ने बोला हमला
पीटीआई, पालघर। महाराष्ट्र में वसई विरार नागरिक निकाय के अतिक्रमण विरोधी विभाग की एक टीम पर पालघर जिले में लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर हमला किया और उनके साथ मारपीट की। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। वसई विरार शहर नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में टीम अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने और अनधिकृत निर्माण को गिराने के लिए बुधवार को क्षेत्र में गई थी। नगर निगम के एक प्रवक्ता ने ये बात शेयर की है

डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर अजीत मुथे अपनी टीम के साथ बुधवार दोपहर वसई के कामन-कोमान इलाके में सश्तिकर पाड़ा में अतिक्रमण पर कार्रवाई करने गए थे। उन्होंने बताया कि मौके पर नगर निगम अधिकारियों और कब्जाधारियों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद लोगों ने कर्मियों की पिटाई कर दी।

घायल नागरिकों का अस्पताल में कराया इलाज

बाद में नागरिक टीम ने नायगांव पुलिस स्टेशन से संपर्क किया जहां भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि घायल नागरिक अधिकारियों का एक अस्पताल में इलाज कराया गया। घटना के बाद हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें: Amritsar: पाक जेल में भारतीय मछुआरे की मौत, 16 दिन बाद BSF के हवाले किया शव; गुजरात का रहने वाला था शख्‍स

यह भी पढ़ें: मुंबई के जंगल में जंजीर से जकड़ी मिली एक विदेशी महिला, कई दिनों से नहीं खाया था खाना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।