राकांपा में टूट के बाद पहली बार मंच पर एक साथ दिखे शिंदे, फडणवीस और अजित; CM बोले- विकास को मिलेगी गति
गढ़चिरौली जिले में शनिवार को शासन आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तीनों नेता पहली बार एक साथ पहुंचे। इस अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह त्रिशूल भगवान शिव की तीसरी आंख सरीखा है। बता दें कि अजित पवार पिछले रविवार को ही मुख्यमंत्री की शिवसेना एवं भाजपा की सरकार में अपने सहयोगी आठ मंत्रियों के साथ शामिल हुए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sun, 09 Jul 2023 02:30 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में टूट के बाद पहली बार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दोनों उप मुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ एक मंच पर साथ नजर आए।
'विकास का त्रिशूल हुआ तैयार'
इस अवसर पर फडणवीस ने कहा कि राकांपा नेता अजित पवार के शिंदेनीत सरकार में शामिल होने से विकास का त्रिशूल तैयार हो गया है, जो राज्य से गरीबी और पिछड़ेपन को दूर करने में सहायक होगा।
गढ़चिरौली जिले में शनिवार को 'शासन आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तीनों नेता पहली बार एक साथ पहुंचे। इस अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह त्रिशूल भगवान शिव की तीसरी आंख सरीखा है, जो आम आदमी के विरुद्ध काम करने वालों को भस्म कर देगा।
बता दें कि अजित पवार पिछले रविवार को ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना एवं भाजपा की सरकार में अपने सहयोगी आठ मंत्रियों के साथ शामिल हुए हैं।
क्या कुछ बोले एकनाथ शिंदे?
अजित पवार के सरकार में शामिल होने के बाद से कहा जा रहा है कि सरकार में उनके शामिल होने से शिंदे गुट में असंतोष है, लेकिन इसी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार में अजित पवार के शामिल होने से विकास को गति मिलेगी।उन्होंने गढ़चिरौली में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य एवं केंद्र की किसी न किसी योजना का लाभ जिले की 11 लाख आबादी में से 6.70 लाख लोगों को मिल चुका है। मुख्यमंत्री के अनुसार, जिले में हो रहे विकास के कारण ही यहां नक्सली गतिविधियों में गिरावट आई है।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से प्रगति कर रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।