Move to Jagran APP

बांग्लादेश में फंसे महाराष्ट्र के स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर CM शिंदे ने विदेश मंत्री से की बात, पढ़ें छात्रों के लिए क्या कर रही सरकार?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बांग्लादेश में फंसे राज्य के विद्यार्थियों की सुरक्षा और उनकी वापसी के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की है। एकनाथ शिंदे ने फंसे महाराष्ट्र के छात्रों और इंजीनियरों की सुरक्षित वापसी में मदद करने का आग्रह किया। वहीं विदेश मंत्री ने आश्वासन दिया है कि हिंसा में फंसे सभी छात्रों के लिए आवश्यक उपाय शुरू कर दिए गए हैं।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Thu, 08 Aug 2024 01:17 PM (IST)
Hero Image
बांग्लादेश हिंसा पर सीएम शिंदे ने विदेश मंत्री जयशंकर से की बात (फोटो-जागरण)
एजेंसी, मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच वहां फंसे विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। एकनाथ शिंदे ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की और उनसे बांग्लादेश में जारी अशांति के बीच फंसे महाराष्ट्र के छात्रों और इंजीनियरों की सुरक्षित वापसी में मदद करने का आग्रह किया। दोनों ने बुधवार रात को बात की।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि विदेश मंत्री ने आश्वासन दिया है कि हिंसा प्रभावित बांग्लादेश में फंसे लोगों को घर लौटने में मदद के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। बांग्लादेश में फंसे महाराष्ट्र के छात्रों और इंजीनियरों के स्थान के साथ जानकारी विदेश मंत्रालय को दे दी गई है और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं कि उन्हें तत्काल प्रभाव से घर वापस लाया जाए।

'सभी आवश्यक उपाय शुरू कर दिए गए हैं'

सीएमओ ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'सभी आवश्यक उपाय शुरू कर दिए गए हैं। इन मुद्दों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ भी चर्चा की गई, जिन्होंने बताया कि कार्रवाई शुरू करने और फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के लिए एक संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया गया है।'

बांग्लादेश में भारतीय दूतावास द्वारा आवश्यक सभी संभावित उपाय शुरू कर दिए गए हैं। विदेश मंत्री ने आश्वासन दिया कि बांग्लादेश में अशांति के दौरान छात्रों, इंजीनियरों और अन्य भारतीयों को कोई नुकसान नहीं होगा और वे सुरक्षित घर लौट आएंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि महाराष्ट्र के छात्रों और इंजीनियरों को भी सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य तक वापस लाया जाएगा।

छात्रों की जानकारी निकालने के लिए टीम का गठन 

राज्य सरकार ने बांग्लादेश में फंसे महाराष्ट्र के छात्रों, इंजीनियरों और अन्य नागरिकों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए एक टीम का गठन किया है। यह टीम उनसे संपर्क कर हरसंभव मदद कर रही है।

सीएम शिंदे ने यह भी आश्वासन दिया कि बांग्लादेश में फंसे महाराष्ट्र के लोगों की जल्द से जल्द घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। सीएम राज्य में भारतीयों की सुरक्षा को लेकर विदेश मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क में हैं।

यह भी पढ़ें: Bangladesh Protest: 'हिंदुओं को निशाना न बनाया जाए,' सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व प्रमुख ने बांग्लादेशी समकक्ष को लिखा पत्र

यह भी पढ़ें: 'राजनीति में नहीं होता तो भारतीय सेना में दे रहा होता अपनी सेवाएं', सीएम शिंदे ने सुनाया बस छूटने का किस्सा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।