Lok Sabha Election: 'आतंकी अजमल कसाब का पक्ष ले रही कांग्रेस', PM Modi बोले- सीमा पार 'टीम-बी' हुई सक्रिय
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को प्रोत्साहित करने के लिए सीमा पार से ट्वीट किए जा रहे हैं और बदले में कांग्रेस पाकिस्तान को आतंकी हमलों पर क्लीनचिट दे रही है।जाहिर है कांग्रेस का अजमल कसाब और पाकिस्तान के अन्य 10 आतंकियों से गहरा संबंध है। प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन चरणों के मतदान ने स्पष्ट कर दिया है कि इंडी-गठबंधन की एक्सपायरी डेट चार जून तय हो गई है।
आईएएनएस, अहमदनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस अब आतंकी अजमल कसाब का पक्ष ले रही है। चूंकि संसदीय चुनाव में उसकी 'टीम-ए' को हार का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए सीमा पार उसकी 'टीम-बी' सक्रिय हो गई है। आतंकियों और कांग्रेस के बीच संबंधों पर लोग पूछ रहे हैं कि यह रिश्ता क्या कहलाता है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला
उन्होंने कहा कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले से संबंधित महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (विजय वडेट्टीवार) का बयान बेहद खतरनाक था। महाराष्ट्र के अहमदनगर और बीड में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये कांग्रेसी अब मिलकर आतंकी अजमल कसाब का पक्ष ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में विदेश राज्यमंत्री रहे और परिवार के करीबी शख्स ने भी कसाब को निर्दोष बताया है। यह मुंबई हमलों में मारे गए सभी निर्दोष नागरिकों का अपमान है। यह उन सभी सुरक्षा बलों का अपमान है जिन्होंने मुंबई हमलों में सभी आतंकियों को मार गिराया था। साथ ही यह शहीद तुकाराम ओंबले जैसे शहीदों का भी अपमान है।
कांग्रेस के लिए अब सीमा पार से हो रहे ट्वीटः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को प्रोत्साहित करने के लिए सीमा पार से ट्वीट किए जा रहे हैं और बदले में कांग्रेस पाकिस्तान को आतंकी हमलों पर क्लीनचिट दे रही है। जाहिर है कांग्रेस का अजमल कसाब और पाकिस्तान के अन्य 10 आतंकियों से गहरा संबंध है।
विजय वडेट्टीवार ने क्या कहा था?
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने दावा किया था कि 26/11 हमले के दौरान एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे की मौत आतंकियों की गोली से नहीं, बल्कि आरएसएस के नजदीकी वाले पुलिस अधिकारियों की गोली से हुई थी। मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस शासनकाल में आतंकियों का प्रधानमंत्री आवास में स्वागत किया जाता था। दिल्ली में बटला हाउस मुठभेड़ के बाद एक शीर्ष कांग्रेस नेता ने आंसू बहाए थे। ऐसे दिन वापस न आएं इसके लिए मोदी चट्टान की तरह खड़ा है।रेत के किले की तरह ढह जाएगा इंडी-गठबंधन का कुनबाः प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन चरणों के मतदान ने स्पष्ट कर दिया है कि इंडी-गठबंधन की एक्सपायरी डेट चार जून तय हो गई है और तब भानुमती का यह कुनबा रेत के किले की तरह ढह जाएगा। इसके बाद इंडी-गठबंधन का झंडा उठाने वाला कोई नहीं बचेगा। पहले चरण में यह गठबंधन पस्त और दूसरे चरण में ध्वस्त हो गया है। तीसरे चरण में यदि कहीं कोई दीया टिमटिमाता रह गया हो तो वह भी बुझ गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।