Move to Jagran APP

Maharashtra Politics: 'अल्पसंख्यकों के नाम पर ढोंग बंद करे पार्टी', जीशान सिद्दीकी का कांग्रेस को खरी-खरी

मुंबई के कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने कहा है कि कांग्रेस स्वयं को अल्पसंख्यकों अन्नदाता बताती है। लेकिन अब उसे अल्पसंख्यकों के नाम पर ढोंग बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे नाम के आगे सिंह या सिंधिया नहीं बल्कि सिद्दीकी लगा है। इसलिए मेरे साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है। राहुल गांधी को अच्छा नेता बताते हुए जीशान ने उनकी टीम के लोगों पर निशाना साधा।

By Jagran News Edited By: Sonu Gupta Updated: Thu, 22 Feb 2024 09:23 PM (IST)
Hero Image
कांग्रेस को अल्पसंख्यकों के नाम पर ढोंग बंद करना चाहिए : जीशान सिद्दीकी।
राज्य ब्यूरो, मुंबई। मुंबई के कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने कहा है कि कांग्रेस स्वयं को अल्पसंख्यकों अन्नदाता बताती है। लेकिन अब उसे अल्पसंख्यकों के नाम पर ढोंग बंद कर देना चाहिए।

हाल ही में पिता ने छोड़ा था कांग्रेस

जीशान के पिता पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस छोड़कर राकांपा अजीत पवार गुट में जा चुके हैं। अब जीशान के तेवर देखकर लग रहा है कि वह भी जल्द ही अपने पिता की राह पर जा सकते हैं। कहा कि मेरे नाम के आगे सिंह या सिंधिया नहीं, बल्कि सिद्दीकी लगा है। इसलिए मेरे साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है।

जीशान ने साधा निशाना

राहुल गांधी को अच्छा नेता बताते हुए जीशान ने उनकी टीम के लोगों पर निशाना साधा। कहा कि राहुल की टीम के लोगों ने ही पार्टी को खत्म करने की सुपारी ले रखी है। राहुल गांधी की टीम में सब भ्रष्टाचारी भरे हुए हैं। एक दिन पहले ही जीशान को मुंबई युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। इस पद से मुक्त होने के बाद गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में जीशान कांग्रेस पर जमकर बरसे।

यह भी पढ़ेंः 'युवाओं को भड़का रही भाजपा', Karnataka Temple Tax Bill पर CM सिद्दरमैया ने अब क्या कह दिया?

मैं कांग्रेस में ही हूंः जीशान

उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि मैं कांग्रेस पार्टी में ही हूं। मेरे पिता जब राकांपा अजीत पवार गुट में शामिल हुए, तब भी मैंने कहा था कि मैं कांग्रेस में ही हूं। अपनी बात इतनी स्पष्ट तरीके से रखने के बावजूद मुझे युवक कांग्रेस पद से हटाया गया, ये दुर्भाग्यपूर्ण है।

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections: 'कांग्रेस और MVA के बीच अंतिम चरण में सीट बंटवारे पर वार्ता', रमेश चेन्निथला ने बताया कब होगी फाइनल घोषणा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।