Move to Jagran APP

Crane accident in Thane: हादसे पर PM मोदी ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को मिलेगी 2 लाख रुपये की मुआवजा राशि

मंगलवार को ठाणे जिले की शाहपुर तहसील में हुई भीषण हादसे पर पीएम मोदी ने शोक और दुख जताया है। साथ ही पीएम मोदी की ओर से मुआवजा राशि की घोषणा की गई है। प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों के लिए 50000 रुपये की सहायता देने की ऐलान किया गया है।

By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Tue, 01 Aug 2023 10:10 AM (IST)
Hero Image
हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
मुंबई, पीटीआई। मंगलवार को ठाणे जिले की शाहपुर तहसील में हुई भीषण हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी ने दुख और शोक व्यक्त किया है। इस पर पीएम मोदी ने मुआवजे की भी घोषणा की है।  

पीएम मोदी ने की मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के शाहपुर में हुए दुखद हादसे में जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों के लिए 50,000 रुपये की सहायता की घोषणा की।

एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को ठाणे जिले की शाहपुर तहसील में समृद्धि एक्सप्रेस वे के तीसरे चरण के निर्माण के दौरान एक क्रेन पुल के स्लैब पर गिर गई, जिससे सोलह श्रमिकों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।

अब भी फंसे लोगों को बचाने का काम जारी

एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने कहा, "अभी भी तीन से पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है और उन्हें बचाने के प्रयास जारी हैं।" उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह एक विशेष प्रयोजन वाली मोबाइल गैन्ट्री क्रेन थी, जिसका उपयोग पुल निर्माण और राजमार्ग निर्माण परियोजनाओं में प्रीकास्ट बॉक्स गर्डर्स स्थापित करने के लिए किया जाता था।

अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना मुंबई से लगभग 80 किलोमीटर दूर शाहपुर तहसील के सरलांबे गांव के पास मंगलवार आधी रात के बाद हुई।

पीएम मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, "महाराष्ट्र के शाहपुर में दुखद दुर्घटना से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं, जो घायल हैं। एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन दुर्घटनास्थल पर काम कर रहे हैं और प्रभावित लोगों को उचित सहायता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं।"

ट्वीट में कहा गया, "प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।"

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।