Move to Jagran APP

Maharashtra Politics: शरद पवार को मनाने वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल भी साथ में मौजूद

Deputy CM Ajit Pawa Meet Sharad Pawar महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार प्रफुल्ल पटेल अपने विधायकों के साथ NCP अध्यक्ष शरद पवार से मिलने मुंबई के वाई.बी. चव्हाण सेंटर पहुंचे। एनसीपी के शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटिल और जितेंद्र अवहाद भी मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र पहुंचे हैं। केंद्र में पहुंचने वालों में छगन भुजबल अदिति तटकरे हसन मशरिफ भी शामिल हैं।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Sun, 16 Jul 2023 01:44 PM (IST)
Hero Image
डिप्टी सीएम अजित पवार अपने विधायकों के साथ NCP अध्यक्ष शरद पवार से मिलने पहुंचे
मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल अपने विधायकों के साथ NCP अध्यक्ष शरद पवार से मिलने मुंबई के वाई.बी. चव्हाण सेंटर पहुंचे हैं। एनसीपी के शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटिल और जितेंद्र अवहाद भी मुंबई के वाईबी चव्हाण पर मौजूद हैं। वाई.बी. चव्हाण केंद्र में पहुंचने वालों में छगन भुजबल, अदिति तटकरे, हसन मशरिफ भी शामिल हैं।

आज हम सब हमारे नेता शरद पवार जी से मिलने आए- प्रफुल्ल पटेल

NCP (अजित पवार गुट) नेता प्रफुल्ल पटेल ने शरद पवार से मिलने के बाद मीडिया संबोधन में कहा, "आज हम सब हमारे नेता शरद पवार जी से मिलने आए हैं और हमने उनसे आशीर्वाद मांगा। हमारी जो इच्छा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एक साथ रहे और मजबूती से आगे काम करे, इसके लिए हमने शरद पवार को कहा कि वे इस दिशा में विचार करें। शरद पवार ने किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी है।"

आपको बता दें कि अजित पवार ने दो जुलाई को अपने चाचा शरद पवार की पार्टी एनसीपी में कई विधायकों के साथ बगावत कर दी थी और बीजेपी-एकनाथ शिंदे गठबंधन की सरकार में शामिल हो गए थे। बीजेपी-एकनाथ शिंदे गठबंधन की सरकार में अजित पवार उपमुख्यमंत्री हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।