मणिपुर हिंसा पर बोले देवेंद्र फडणवीस, "हालात संभालने के लिए अमित शाह काफी, PM मोदी के दौरे की जरूरत नहीं"
फडणवीस ने कहा मैं बताना चाहता हूं कि मणिपुर की स्थितियां संभालने के लिए अमित शाह ही काफी हैं। PM मोदी के दौरे की जरूरत नहीं है। फडणवीस का यह बयान शिवसेना अध्यक्ष के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था और कहा था कि वह शांति बहाली के लिए मणिपुर जाने के बजाए अमेरिका का दौरा क्यों कर रहे हैं।
By Jagran NewsEdited By: Shashank MishraUpdated: Fri, 23 Jun 2023 01:25 AM (IST)
मुंबई, राज्य ब्यूरो। उद्धव ठाकरे द्वारा मणिपुर में अशांति को लेकर की जा रही प्रधानमंत्री को घेरने की कोशिश का जवाब देते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि वहां की स्थिति संभालने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ही काफी हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री को वहां जाने की जरूरत नहीं है। उद्धव ठाकरे ने 18 जून को शिवसेना के एक कार्यक्रम में कहा था कि प्रधानमंत्री को अमेरिका जाने का समय है, लेकिन मणिपुर जाने का समय नहीं है। उन्होंने अपना यही आरोप 19 जून को शिवसेना के स्थापना दिवस समारोह में भी दोहराया था।
फडणवीस ने उद्धव पर कसा तंज
गुरुवार को महाराष्ट्र के कराड में बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने इसी आरोप का उत्तर दिया है। उन्होंने उद्धव का नाम लिए बिना ही कहा कि महाराष्ट्र के एक नेता कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री को अमेरिका जाने का समय है, लेकिन, मणिपुर जाने का नहीं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मणिपुर की स्थितियां संभालने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ही काफी हैं।
इसके साथ ही फडणवीस ने उद्धव पर यह कहते हुए भी तंज कसा कि आप तो मातोश्री (उद्धव के निजी आवास) से मुंबई वरली (मुंबई का एक उपनगर) नहीं जा सके और प्रधानमंत्री को अमेरिका के बजाय मणिपुर जाने को कह रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।