NEET-PG Exam Postponed: उद्धव की पार्टी ने मोदी सरकार से कर दी बड़ी मांग, कहा- नहीं तो करोड़ों छात्र परेशान होंगे
NEET-PG Exam Postponed नीट पीजी परीक्षा स्थगित करने पर उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) भड़क गई है। पार्टी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा मांग लिया है। पार्टी प्रवक्ता आनंद दुबे का कहना है कि सरकार को पूरी व्यवस्था बदलनी पड़ेगी। उन्होंने निष्क्रिय और उदासीन अधिकारियों को पद से हटाने की मांग भी की है।
एएनआई, मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने नीट-पीजी परीक्षा स्थगित करने पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से तत्काल प्रभाव से इस्तीफे की मांग की और कहा कि सरकार को पूरी व्यवस्था बदलनी होगी और अक्षम अधिकारियों को हटाना होगा।
'नए मंत्री को दी जाए शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी'
आनंद दुबे ने कहा, "रविवार को होने वाली नीट पीजी परीक्षा स्थगित कर दी गई है। केवल एनटीए के अधिकारियों को बदलने से कुछ नहीं होगा। सरकार को पूरी व्यवस्था बदलनी होगी। सबसे पहले धर्मेंद्र प्रधान को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए और यह जिम्मेदारी किसी नए मंत्री को दी जानी चाहिए। नहीं तो करोड़ों छात्र परेशान होंगे। इस समय जो लोग सड़कों पर उतर रहे हैं, उनका गुस्सा और बढ़ेगा।"
यह भी पढ़ें: NEET-UG Controversy: सीबीआई को सौंपी गई जांच, NTA महानिदेशक पर गिरी गाज; 10 प्वाइंट्स में समझें अब तक क्या-क्या हुआ?
दुबे ने कहा कि विपक्ष के तौर पर हम केवल यही मांग कर सकते हैं कि तत्काल प्रभाव से योग्य लोगों को लाया जाए। निष्क्रिय और उदासीन लोगों को पदों से हटाया जाए।
आज होनी थी नीट पीजी परीक्षा
बता दें कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को नीट-पीजी परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 23 जून यानी रविवार को होनी थी। मंत्रालय का कहना है कि जल्द ही परीक्षा की नए तारीख घोषित की जाएगी।यह भी पढ़ें: Maharashtra में BJP को बड़ा झटका, विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री ने छोड़ी पार्टी; बताई ये वजह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।