Maharashtra: DRI ने अमेरिकी मुद्रा के साथ तस्करी का सोना और चांदी किया जब्त, कुल कीमत 10.48 करोड़ रुपये; 4 गिरफ्तार
मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के माध्यम से अफ्रीका से तस्करी किए गए सोने को विदेशी चिह्नों को हटाने के लिए पिघलने की सुविधा पर संसाधित किया जा रहा था और स्थानीय बाजार में ले जाया जा रहा था। इस मामले में डीआरआई टीम ने 22 अप्रैल को कार्रवाई शुरू की थी। ऑपरेशन के दौरान 9.67 किलोग्राम तस्करी का सोना 18.48 किलोग्राम चांदी करोड़ों रुपये जब्त किए गए।
एएनआई, मुंबई। विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के माध्यम से अफ्रीका से तस्करी किए गए सोने को विदेशी चिह्नों को हटाने के लिए पिघलने की सुविधा पर संसाधित किया जा रहा था और स्थानीय बाजार में ले जाया जा रहा था। इस मामले में डीआरआई टीम ने 22 अप्रैल को कार्रवाई शुरू की थी।
Based on specific intelligence that gold smuggled from Africa through Mumbai International Airport was being processed at a melting facility to remove the foreign markings and being diverted to the local market, the DRI team initiated action on 22nd April.
— ANI (@ANI) April 24, 2024
In this operation,… pic.twitter.com/sLTr14J7iH
ऑपरेशन के दौरान 9.67 किलोग्राम तस्करी का सोना, 18.48 किलोग्राम चांदी, भारतीय मुद्रा में 1.92 करोड़ और USD 190000, कुल 10.48 करोड़ रुपये जब्त किए गए।
दो वाहक, भर्तीकर्ता और पिघलाने वाले सहित चार लोगों ने भारत में सोने की तस्करी में शामिल होने की बात स्वीकार की और इसलिए, उन्हें सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसकी जानकारी DRI ने दी है।
यह भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश के आठ मतदान केंद्रों पर आज फिर हो रही वोटिंग, 19 अप्रैल को हुई हिंसा के चलते लिया फैसला यह भी पढ़ें- Love Brain Disorder: प्रेमिका अपने प्रेमी को दिन में करती थी 100 से ज्यादा कॉल, डॉक्टरों ने बताया ‘लव ब्रेन डिसऑर्डर’; जानें क्या होती है ये बीमारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।