इलेक्टोरल बॉन्ड्स पर हुए खुलासे के बाद मुखर हुए राहुल गांधी, चंदे के नाम पर वसूली का लगाया आरोप
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ओर से लाई गई चुनावी बॉन्ड योजना को दुनिया का सबसे बड़ा वसूली रैकेट करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि योजना के माध्यम से एकत्र किए गए धन का इस्तेमाल राजनीतिक दलों को विभाजित करने और विपक्षी सरकारों को गिराने के लिए किया गया था।
क्या कुछ बोले राहुल गांधी?
चुनावी बॉन्ड को दुनिया में भ्रष्टाचार और घोटाले का सबसे बड़ा उदाहरण बताते हुए उन्होंने कहा कि यह कंपनियों को डराने और उनसे पैसे लेने का एक तरीका है। यह एक बहुत बड़ी चोरी हो रही है, जो पूरी तरह से प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित की गई है।यह स्पष्ट रूप से भारत के प्रधानमंत्री द्वारा संचालित दुनिया का सबसे बड़ा वसूली रैकेट है। कुछ साल पहले मोदी जी ने राजनीतिक वित्त प्रणाली को साफ करने की बात की थी और 'चुनावी बॉन्ड' पेश किए गए थे। यह अवधारणा दुनिया का सबसे बड़ा जबरन वसूली रैकेट है।
राहुल ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
नौकरशाहों और जांच एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों को चेतावनी देते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि किसी दिन भाजपा सरकार हटा दी जाएगी और फिर इन अधिकारियों को दंडित किया जाएगा और सजा ऐसी होगी कि कोई कभी ये काम करने के बारे में सोचेगा भी नहीं। यह मेरी गारंटी है।अभी पूरी सूची बाहर नहीं है। छद्म कंपनियां भी मौजूद हैं।
नरेन्द्र मोदी इलेक्टोरल बॉन्ड्स के नाम पर दुनिया का सबसे बड़ा वसूली रैकेट चला रहे थे।
यह भी पढ़ें: 'शरणार्थियों की 75 साल की वेदना का अंत है CAA', शाह बोले- 'विपक्षी रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों का विरोध क्यों नहीं करते'Narendra Modi ran the world’s largest Extortion racket in the name of electoral bonds.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 15, 2024
नरेंद्र मोदी इलेक्टोरल बॉन्ड्स के नाम पर दुनिया का सबसे बड़ा वसूली रैकेट चला रहे थे।