Move to Jagran APP

Mumbai: बोईसर स्टेशन यार्ड में मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे; 10 दिनों में यह दूसरी दुर्घटना

पालघर में बोईसर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारी ने बताया कि कंटेनरों से लदी ट्रेन के पांच डिब्बे सुबह 645 बजे पटरी से उतर गए थे। यह दुर्घटना तब हुई जब कंटेनरों से लदी ट्रेन आगे बढ़ रही थी।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sat, 27 Jul 2024 04:12 PM (IST)
Hero Image
बोईसर स्टेशन यार्ड में मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे (Image: IANS)
पीटीआई, मुंबई। मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर पश्चिमी रेलवे के बोईसर स्टेशन के यार्ड में एक बड़ा रेल हादसे होते-होते बचा। शनिवार को मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, इस घटना से रेल यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि कंटेनरों से लदी ट्रेन के पांच डिब्बे सुबह 6:45 बजे पटरी से उतर गए।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने कहा, 'इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। यार्ड के अंदर हुई घटना के कारण उपनगरीय या लंबी दूरी की ट्रेनों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ा। यह दुर्घटना तब हुई जब कंटेनरों से लदी ट्रेन आगे बढ़ रही थी।'

10 दिनों से भी कम समय में यह दूसरी दुर्घटना

अधिकारी ने बताया कि वैगनों को फिर से पटरी पर लाने के लिए सभी प्रयास जारी हैं। मुंबई डिवीजन में पश्चिम रेलवे के नेटवर्क पर 10 दिनों से भी कम समय में यह दूसरी दुर्घटना है।

19 जुलाई को गुजरात के वलसाड के पास डुंगरी स्टेशन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। संयोग से, यह उस समय हुआ जब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पश्चिम रेलवे के चर्चगेट मुख्यालय में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: Maharashtra Building Collapse: नवी मुंबई में ढही तीन मंजिला इमारत, मलबे में दबने से एक की मौत

यह भी पढे़ं: Maharashtra: 27,000 हीरों से बनाई गई बालासाहेब की तस्वीर, देखते ही क्षण भर के लिए अवाक रह गए उद्धव ठाकरे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।