Eknath Khadse: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी ने फोन कर गंभीर परिणाम भुगतने की बात कही
Eknath Khadse बीजेपी में शामिल होने जा रहे एकनाथ खडसे को जान से मारने की धमकी मिली है। एकनाथ खडसे के घर पर धमकी भरा फोन आया था। धमकी की वजह अभी सामने नहीं आई है। वहीं इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पूर्व मंत्री को पहले भी धमकी भरे फोन आए थे।
पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि उन्हें सोमवार को एक अज्ञात नंबर से धमकी भरा फोन आया, जिसके बाद उन्होंने जलगांव जिले के मुक्ताई नगर पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार, फोन करने वाले ने खडसे को धमकी देते हुए गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील का नाम लिया। अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले का अभी तक पता नहीं चल सका है।
मामले की चल रही है जांच
पुलिस ने कहा कि खडसे की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पूर्व मंत्री को पहले भी धमकी भरे फोन आए थे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।