Move to Jagran APP

लोकसभा चुनाव से पहले गढ़चिरौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर नक्सली शिविर का किया भंडाफोड़

गढ़चिरौली पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित एक गांव में नक्सलियों के एक शिविर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस दौरान मौके से कुछ जिलेटिन की छड़ें डेटोनेटर और अन्य सामान जब्त किया है । गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल कहा कि पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार देर रात मिले एक खुफिया जानकारी पर की।

By Jagran News Edited By: Sonu Gupta Updated: Sun, 31 Mar 2024 07:50 PM (IST)
Hero Image
महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर नक्सली शिविर का किया भंडाफोड़।
पीटीआई, गढ़चिरौली। गढ़चिरौली पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित एक गांव में नक्सलियों के एक शिविर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस दौरान मौके से कुछ जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर और अन्य सामान जब्त किया है। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल कहा कि पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार देर रात मिले एक खुफिया जानकारी पर की।  

खुफिया जानकारी पर की गई कार्रवाई

उन्होंने बताया कि जानकारी मिली थी कि कुछ हथियारबंद नक्सली आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए चुटिनटोला गांव के पास महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर डेरा डाले हुए हैं। स्थानीय पुलिस और गढ़चिरौली पुलिस की एक विशेष टीमों द्वारा तुरंत एक नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया गया।

भागने में सफल हुए नक्सली

अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह टीम जैसे हीपहाड़ी की चोटी पर पहुंची उससे पहले ही नक्सली घटनास्थल से भाग गए थे। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान पहाड़ी की चोटी पर एक बड़ा आश्रय स्थल और नक्सली शिविर पाया गया। उन्होंने बताया कि नक्सली बेहद कठिन इलाके और पहाड़ों का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे।

यह भी पढ़ेंः Delhi Excise Policy Scam: CBI और IT को मिला आबकारी नीति का गोवा कनेक्शन, अब इस एंगल से भी जांच कर रही ED

पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक को किया जब्त

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामानों को जब्त किया है, जिसमें कॉर्डेक्स वायर, डेटोनेटर, जिलेटिन की छड़ें, बैटरी, वॉकी-टॉकी, चार्जर, बैकपैक आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम सुरक्षित गढ़चिरौली पहुंच गई है।

यह भी पढ़ेंः Rajgarh Lok Sabha seat: दिग्विजय सिंह ने बताया राजगढ़ में बैलेट पेपर से कैसे होगा चुनाव, 400 के फॉर्मूले पर क्या कहा?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।