Goa: गोवा हवाईअड्डे में बम होने की मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा; ईमेल के जरिए आया मैसेज
गोवा (Goa airport bomb threat) के डाबोलिम हवाईअड्डे को बम की धमकी वाला ईमेल मिला जिसके बाद परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई। हवाई अड्डे के निदेशक एस वी टी धन्मजय राव ने बताया कि उनके कार्यालय को आज सुबह हवाई अड्डे पर बम होने के बारे में एक ईमेल मिला। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोवा पुलिस को हवाई अड्डे के अधिकारियों से एक ऑफिशियल शिकायत मिली है।
पीटीआई, पणजी। दक्षिण गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना मिली। यह धमकी सोमवार को एक ईमेल के जरिए दी गई, जिसके बाद से सुरक्षा अधिकारी सचेत हो गए और परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई। समाचार एजेंसी PTI से बात करते हुए हवाई अड्डे के निदेशक एस वी टी धन्मजय राव ने कहा कि उनके कार्यालय को आज सुबह हवाई अड्डे पर बम होने के बारे में एक ईमेल मिला।
उड़ान संचालन अप्रभावित
राव ने कहा, 'हम अब अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। हालांकि, हवाईअड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, उड़ान संचालन अप्रभावित है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोवा पुलिस को हवाई अड्डे के अधिकारियों से एक ऑफिशियल शिकायत मिली है और बम निरोधक दस्ता इलाके की तलाशी ले रहा है।
ईमेल कहां से आया?
राव ने कहा कि हम कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हम निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार काम कर रहे हैं। हवाई अड्डे के निदेशक ने कहा कि वे ईमेल के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, जो देश के अन्य हवाई अड्डों को भी संबोधित किया गया था।यह भी पढ़ें: VIDEO: बालकनी के प्लास्टिक शीट पर लटका हुआ था बच्चा, लोगों ने अनोखे तरीके से मासूम की बचाई जान
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, घर लौट रहे दंपती की मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।