Mumbai: मुंबई में सिग्नल पर मालगाड़ी का इंजन फेल, नौ लोकल ट्रेनें हुईं रद्द, एक का रूट बदला
मुंबई में कई लोकल ट्रेनों का यातायात उस समय प्रभावित हुआ जब एक मालगाड़ी का इंजन फेल हो जाने की वजह से वह सिग्नल पार कर गलत लाइन में प्रवेश कर गई। इसके बाद मुंबई में नौ लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि 12 का रूट घटा दिया गया और एक ट्रेन का रूट बदल दिया गया। जानिए क्या थी पूरी घटना और कौन-कौन से रूट हुए प्रभावित।
पीटीआई, मुंबई। मुंबई में मध्य रेलवे सेक्शन पर एक मालगाड़ी का इंजन फेल हो जाने के कारण लोकल ट्रेन यातायात काफी देर तक प्रभावित रहा। घटना बुधवार शाम की है। अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि मालगाड़ी गलत तरीके से लाल सिग्नल को पार कर बदलापुर स्टेशन के पास लूप लाइन में प्रवेश कर गई।
उन्होंने कहा कि इस घटना के कारण कुछ लोकल ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और उन्हें शॉर्ट टर्मिनेट करना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ गई। जानकारी के अनुसार मालगाड़ी महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पेन के पास डोलवी से तमिलनाडु के कोरुक्कपेट में लोहे की कुंडलियां ले जा रही थी, तभी सिग्नल पासिंग एट डेंजर (एसपीएडी) की सूचना मिली, जिससे डाउन और अप दोनों लाइनों पर स्थानीय ट्रेन यातायात बाधित हो गया।
लोकल ट्रेनों का यातायात हुआ प्रभावित
मुंबई डिवीजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए बताया, 'अपरिहार्य कारणों से एसई लाइन यातायात प्रभावित हुआ। बदलापुर, कर्जत और खोपोली की ओर जाने वाली सभी डीएन लोकल अंबरनाथ तक चलेंगी और एसपीएल सीएसएमटी तक वापस चलेंगी।'एक अधिकारी ने कहा कि नौ लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, 12 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया और एक लंबी दूरी की ट्रेन को दिवा और कर्जत के रास्ते डायवर्ट किया गया। अधिकारी ने कहा कि एसपीएडी घटना ट्रेनों के इंजनों के ब्रेक फेल होने के कारण हो सकती है। उन्होंने कहा कि एसपीएडी को एक सांकेतिक दुर्घटना माना गया है और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।