Move to Jagran APP

Maharashtra Rain: ठाणे और पालघर में भारी बारिश; निचले इलाकों से कई लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया

Maharashtra Rain आज महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर में तेज बारिश हुई। तेज बारिश के कारण कई घरों में पानी भर गया जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ठाणे के निचले इलाकों से करीब 250 से अधिक परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है। तेज बारिश के कारण कई नदियां भी उफान पर हैं।

By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Wed, 19 Jul 2023 03:40 PM (IST)
Hero Image
ठाणे और पालघर में भारी बारिश, लोगों को पहुंचाया गया सुरक्षित स्थान
ठाणे/पालघर, एजेंसी। महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर जिलों में बुधवार को भारी बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया। बारिश के बाद ठाणे के निचले इलाकों से 250 से अधिक परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है।

भारी बारिश को देखते हुए पालघर जिले के कई हिस्सों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए। उन्होंने बताया कि उल्हास (ठाणे), अंबा, सावित्री और पातालगंगा (पड़ोसी रायगढ़ में) समेत कई नदियां उफान पर थीं। अधिकारियों ने बताया कि ठाणे में उल्हास, कालू और मुरबाड़ी नदियों पर बने कुछ पुल जलमग्न हो गए हैं।

200 परिवारों को किया गया स्थानांतरित

जिला सूचना अधिकारी नंदकुमार वाघमारे ने कहा कि भारी बारिश और बाढ़ के बाद ठाणे के बदलापुर शहर के सोनिवली और हेंड्रेपाड़ा के लगभग 200 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि कल्याण तालुका के मोर्या नगर के लगभग 60 परिवारों और ठाणे के अंबरनाथ इलाके में एक वरिष्ठ नागरिक आवास के निवासियों को भी सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

ठाणे जिला मुख्यालय की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नागोताने में अंबा नदी, महाड में सावित्री, लोहाप में पातालगंगा और जंबुलपाड़ा में उल्हास नदी खतरे के निशान को पार कर गई हैं।

इसमें कहा गया है कि डोलवाहल में कुंडलिका नदी, बदलापुर में उल्हास और टिटवाला में कालू चेतावनी स्तर को पार कर गई हैं।

पुल भी हुए जलमग्न

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा, इसके अलावा, रायते और दहागांव (उल्हास नदी पर), चिकले गांव की ओर जाने वाली सड़क (कालू नदी पर) और मुरबाड में मुरबाडी नदी पर कुछ पुल भी जलमग्न हो गए।

जिला प्रशासन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पालघर में, कलेक्टर गोविंद बोडके ने भारी बारिश और अधिक भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण वसई, पालघर, दहानू और तलासरी तालुका में सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए बुधवार को छुट्टी की घोषणा की।

पालघर आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख विवेकानंद कदम ने पीटीआई को बताया कि यह आदेश सरकारी के साथ-साथ निजी शैक्षणिक संस्थानों पर भी लागू होगा।

उन्होंने कहा कि वसई के कुछ इलाकों में पानी भर गया है और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें बचाव और राहत अभियान चला रही हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।