Thane Hoarding Accident: ठाणे में भारी बारिश के बीच गिरा होर्डिंग, ऑटो ड्राइवर ने भागकर बचाई जान
एक अधिकारी ने बताया कि डोम्बिवली इलाके के व्यस्त सहजानंद चौक पर सुबह करीब साढ़े दस बजे दुर्घटना हुई। इसमें अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। दरअसल होर्डिंग एक दुकान के ऊपर लगा हुआ था और लोग बारिश से बचने के लिए दुकान के नीचे खड़े थे। ऐसे में होर्डिंग गिरने से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
एजेंसी, ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शुक्रवार को एक होर्डिंग गिर गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, इसमें तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बारिश हो रही थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
दरअसल, होर्डिंग एक दुकान के ऊपर लगा हुआ था और लोग बारिश से बचने के लिए दुकान के नीचे खड़े थे तभी होर्डिंग अचानक से गिर गया। ऐसे में होर्डिंग गिरने से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। इस दौरान एक ऑटो वाले ने भागकर अपनी जान बचाई।
सुबह साढ़े दस बजे हुई दुर्घटना
एक अधिकारी ने बताया कि डोम्बिवली इलाके के व्यस्त सहजानंद चौक पर सुबह करीब साढ़े दस बजे यह दुर्घटना हुई। इसमें अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। वहीं, कल्याण के तहसीलदार सचिन शेजल ने बताया कि होर्डिंग का एक बड़ा हिस्सा नीचे खड़े तीन वाहनों पर गिर गया।उन्होंने बताया कि बचाव टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। बता दें कि इससे पहले पुणे में भी होर्डिंग गिरा था, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें: जितेंद्र आव्हाड की कार पर अटैक मामले में एक गिरफ्तार, युवराज छत्रपति के संगठन ने ली है हमले की जिम्मेदारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।