Move to Jagran APP

अगर एक व्यक्ति अलग रुख अपनाता है तो इसका मतलब यह नहीं कि परिवार टूट गया है, अजित पवार पर बोलीं सुप्रिया सुले

परिवार में फूट के सवाल पर नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि हमारे परिवार में छोटे बच्चों सहित लगभग 120 से 125 सदस्य हैं और इतने बड़े परिवार में अगर एक व्यक्ति अलग राय रखता है तो इसका मतलब विभाजन नहीं है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के एक बयान पर किए गए सवाल पर सुले ने कहा वह एनसीपी को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए शाह की आभारी हैं।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Thu, 07 Mar 2024 09:46 AM (IST)
Hero Image
‘परिवार में फूट’ पर बोलीं नेता सुप्रिया सुले
पीटीआई, पुणे। परिवार में फूट को लेकर नेता सुप्रिया सुले ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा है कि अगर बड़े परिवार का एक सदस्य अलग रुख अपनाता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि परिवार में फूट है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नेता इन दिनों उनकी पार्टी के कथित भ्रष्टाचार के बारे में बात नहीं करते हैं।

हालाँकि, सुले ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का नाम नहीं लिया, जो पिछले साल अपने चाचा और सुले के पिता शरद पवार से अलग होकर शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हो गए थे।

सुले ने बुधवार को पुणे में संवाददाताओं से कहा, हमारे परिवार में छोटे बच्चों सहित लगभग 120 से 125 सदस्य हैं और इतने बड़े परिवार में, अगर एक व्यक्ति अलग राय रखता है, तो इसका मतलब विभाजन नहीं है।

बारामती से लोकसभा सदस्य ने कहा, हमारा परिवार एकजुट है और यह हमेशा एकजुट रहेगा।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह के उस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि शरद पवार उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे, सुले ने कहा कि वह "एनसीपी को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने" के लिए शाह की आभारी हैं।

उन्होंने कहा, जब भी वह महाराष्ट्र आते थे तो राकांपा को 'प्राकृतिक रूप से भ्रष्ट पार्टी' कहते थे, लेकिन अब भाजपा का कोई भी बड़ा नेता भ्रष्टाचार के बारे में बात नहीं करता है। उन्होंने जो भी आरोप लगाए, उस पर कोई बात नहीं करता और इसलिए मैं बीजेपी और शाह का बहुत आभारी हूं।'

सुले ने दावा किया, उनकी अपनी पार्टी में वंशवाद की राजनीति है।

यह भी पढ़ें- Article 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री का पहला कश्मीर दौरा आज, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात; जानें और क्या रहेगा खास

यह भी पढ़ें- Bijapur Fire: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गर्ल्स हॉस्टल में भीषण आग, चार साल की बच्‍ची की झुलसकर मौत; 380 छात्रों को किया गया रेस्क्यू

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।