IIT Bombay: वेजिटेरियन टेबल के विरोध में उतरे छात्रों पर 10 हजार का जुर्माना, नियम की खाप पंचायत से की तुलना
IIT Bombay भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (आईआईटीबी) के एक छात्र संगठन ने दावा किया है कि प्रशासन ने उन छात्रों पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। आईआईटी बॉम्बे ने विद्यार्थियों पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। व्यक्तिगत सविनय अवज्ञा के शांतिपूर्ण कार्य द्वारा संस्थान की खाद्य पृथक्करण नीति के खिलाफ खड़े थे। प्रशासन की यह कार्रवाई खाप पंचायत (जाति परिषद) के कार्य के समान है।
By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Wed, 04 Oct 2023 03:32 AM (IST)
एजेंसी, मुंबई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (आईआईटीबी) के एक छात्र संगठन ने दावा किया है कि प्रशासन ने उन छात्रों पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है, जिन्होंने कैंटीन में शाकाहारी भोजन के लिए टेबल अलग-अलग रखने का विरोध किया।
सोमवार देर रात पेरियार फुले स्टडी सर्कल ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट में कहा कि आईआईटी बॉम्बे ने विद्यार्थियों पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। व्यक्तिगत सविनय अवज्ञा के शांतिपूर्ण कार्य द्वारा संस्थान की खाद्य पृथक्करण नीति के खिलाफ खड़े थे। प्रशासन की यह कार्रवाई खाप पंचायत (जाति परिषद) के कार्य के समान है।
पिछले हफ्ते संस्थान की एक कैंटीन में शाकाहारी छात्रों के लिए टेबल अलग करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया, जिसके बाद मेस काउंसिल ने आधिकारिक तौर पर कहा कि तीन छात्रावासों की सामान्य कैंटीन में छह टेबल शाकाहारियों के लिए निर्धारित की जाएंगी।इसमें सुनिश्चित किया गया था कि मेस टीम (परिषद) द्वारा पहचाने गए किसी भी उल्लंघन पर उचित कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- अजित पवार के मंत्रिमंडल की बैठक में न आने से अफवाहें गर्म, सीएम शिंदे और फडणवीस अचानक दिल्ली रवाना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।