नवी मुंबई में हुआ ईरानी खजूर व्यापारी से 4.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, पुलिस ने पांच लोगों पर किया मामला दर्ज
Mumbai News पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि दो ट्रेडिंग कंपनियों के मालिकों सहित आरोपियों ने शिकायतकर्ता से खजूर खरीदीं लेकिन कथित तौर पर उसे कभी भुगतान नहीं किया। अपनी शिकायत में विक्रेता ने कहा कि उसने 2020 में ईरान के बंदर अब्बास के बंदरगाह से मुंबई स्थित दो व्यापारियों को खजूर के साथ 23 कंटेनर भेजे थे।
पीटीआई, ठाणे। नवी मुंबई पुलिस ने ईरान के एक खजूर व्यापारी से कथित तौर पर करीब 4.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि दो ट्रेडिंग कंपनियों के मालिकों सहित आरोपियों ने शिकायतकर्ता से खजूर खरीदीं लेकिन कथित तौर पर उसे कभी भुगतान नहीं किया। अपनी शिकायत में, विक्रेता ने कहा कि उसने 2020 में ईरान के बंदर अब्बास के बंदरगाह से मुंबई स्थित दो व्यापारियों को खजूर के साथ 23 कंटेनर भेजे थे।
आरोपियों ने व्यापारी को बेवकूफ बनाने की कोशिश की
पुलिस के मुताबिक, खजूर की खेप प्राप्त होने के बाद आरोपियों ने जाली कागजात बनाकर व्यापारी को बेवकूफ बनाने की कोशिश की। आरोपियों ने यह दिखाया कि दुबई की उनकी एक सहयोगी कंपनी ने यह खजूर भेजे हैं।पुलिस ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया कि खजूर की खेप का सारा पैसा करीब 4.36 करोड़ रुपये वास्तविक विक्रेता की बजाय दुबई की किसी कंपनी को भेजा गया।पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला किया दर्ज
उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद नवी मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने प्रारंभिक जांच की और गुरुवार को नवी मुंबई के एपीएमसी पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: संजय निरुपम को कांग्रेस ने क्यों निकाला? महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने बताई ये वजह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।