अमेरिका के ग्लेशियर नेशनल पार्क में भारतीय की मौत, चट्टान से फिसलकर खाई में गिरा युवक
अमेरिका के मोंटाना में एक दुखद हादसे में भारतीय युवक की मौत हो गई है। यहां स्थित ग्लेशियर नेशनल पार्क में घूमने के दौरान एक चट्टान से पैर फिसलने के कारण युवक खाई में जा गिरा और उसकी मौत हो गई। मृतक युवक महाराष्ट्र का रहने वाला था और अमेरिका में आईटी सेक्टर में जॉब करता था। तलाशी के बाद भी उसका शव नहीं मिला।
पीटीआई, मुंबई। अमेरिका के मोंटाना प्रांत स्थित ग्लेशियर नेशनल पार्क में छह जुलाई को चट्टान से फिसल कर गहरी खाई में गिरने से भारतीय आईटी पेशेवर 26 वर्षीय सिद्धांत विट्ठल पाटिल की मौत हो गई।
पुणे में सिद्धांत के मामा प्रितेश चौधरी ने बताया कि हादसे से एक दिन पहले उसने अपनी मां को फोन किया था और दो घंटे पहले उन्हें संदेश भेजा था। कनाडा और अमेरिका की सीमा पर कई वर्ग किलोमीटर में फैले ग्लेशियर नेशनल पार्क में कई झीलें हैं।
नहीं मिला शव
गहरी खाई और पानी अस्थिर होने के कारण हेलीकॉप्टर और ड्रोन से हुई खोज के बावजूद उसका शव नहीं मिल पाया है। अधिकारियों का मानना है कि पानी में गिरे पेड़ों या चट्टानों के नीचे शव दब गया होगा।महाराष्ट्र निवासी सिद्धांत 2020 में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गए और 2023 में उसने कैलिफोर्निया के कैडेंस डिजाइन सिस्टम में नौकरी शुरू की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।