Move to Jagran APP

अमेरिका के ग्लेशियर नेशनल पार्क में भारतीय की मौत, चट्टान से फिसलकर खाई में गिरा युवक

अमेरिका के मोंटाना में एक दुखद हादसे में भारतीय युवक की मौत हो गई है। यहां स्थित ग्लेशियर नेशनल पार्क में घूमने के दौरान एक चट्टान से पैर फिसलने के कारण युवक खाई में जा गिरा और उसकी मौत हो गई। मृतक युवक महाराष्ट्र का रहने वाला था और अमेरिका में आईटी सेक्टर में जॉब करता था। तलाशी के बाद भी उसका शव नहीं मिला।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Fri, 12 Jul 2024 09:42 PM (IST)
Hero Image
अमेरिका में एक दर्जन से ज्यादा भारतीयों की मौत हो चुकी है। (सांकेतिक तस्वीर)
पीटीआई, मुंबई। अमेरिका के मोंटाना प्रांत स्थित ग्लेशियर नेशनल पार्क में छह जुलाई को चट्टान से फिसल कर गहरी खाई में गिरने से भारतीय आईटी पेशेवर 26 वर्षीय सिद्धांत विट्ठल पाटिल की मौत हो गई।

पुणे में सिद्धांत के मामा प्रितेश चौधरी ने बताया कि हादसे से एक दिन पहले उसने अपनी मां को फोन किया था और दो घंटे पहले उन्हें संदेश भेजा था। कनाडा और अमेरिका की सीमा पर कई वर्ग किलोमीटर में फैले ग्लेशियर नेशनल पार्क में कई झीलें हैं।

नहीं मिला शव

गहरी खाई और पानी अस्थिर होने के कारण हेलीकॉप्टर और ड्रोन से हुई खोज के बावजूद उसका शव नहीं मिल पाया है। अधिकारियों का मानना है कि पानी में गिरे पेड़ों या चट्टानों के नीचे शव दब गया होगा।

महाराष्ट्र निवासी सिद्धांत 2020 में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गए और 2023 में उसने कैलिफोर्निया के कैडेंस डिजाइन सिस्टम में नौकरी शुरू की।

इस वर्ष एक दर्जन से अधिक भारतीयों की मौत

इस वर्ष अमेरिका में एक दर्जन से ज्यादा भारतीयों की मौत हो चुकी है। सात जुलाई को झरने में डूबने से आंध्र प्रदेश के एक छात्र की मौत हो गई थी। जून में दसारी गोपीकृष्ण की डकैतों ने गोली मारकर और जनवरी में एक नशेड़ी ने एमबीए के छात्र विवेक सैनी की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।