Move to Jagran APP

Mumbai News: अवैध रूप से प्रवेश करने वाले आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा, नौका में सवार होकर कुवैत से आए थे भारत

भारतीय सीमा में कुवैत से नौका में सवार होकर प्रवेश करने वाले तमिलनाडु के तीन लोगों की पुलिस हिरासत बढ़ाने की मांग को अदालत ने खारिज कर दिया। इन्हें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में आरोपित नित्सो डिट्टो विजय विनय एंथोनी और जे साहायत्ता अनीश को गिरफ्तार किया गया था।

By Jagran News Edited By: Shoyeb AhmedUpdated: Tue, 13 Feb 2024 05:00 AM (IST)
Hero Image
अवैध रूप से देश में प्रवेश करने वाले आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा (फाइल फोटो)
पीटीआई, मुंबई। कुवैत से नौका में सवार होकर भारत की सीमा में प्रवेश करने वाले तमिलनाडु के तीन लोगों की पुलिस हिरासत बढ़ाने की मांग को अदालत ने खारिज कर दिया।

इस मामले में आरोपित नित्सो डिट्टो, विजय विनय एंथोनी और जे साहायत्ता अनीश को सात फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। इन्हें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस ने दो दिन की मांगी थी हिरासत

पुलिस ने यह कहते हुए दो दिन की अतिरिक्त हिरासत मांगी थी कि इस मामले की गहन जांच की जरूरत है, क्योंकि अपराध अंतरराष्ट्रीय सीमा के उल्लंघन से संबंधित है। पुलिस ने अदालत से यह भी कहा कि इस बात की जांच करने की जरूरत है कि क्या तीनों ने कुवैत में या अपनी यात्रा के दौरान कोई अपराध किया था।

पुलिस ने अदालत को बताया कि इस बात की जांच की जरूरत है कि क्या उनके साथ कोई अज्ञात व्यक्ति भी था। आरोपितों के वकील सुनील पांडेय ने पुलिस हिरासत बढ़ाने की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि पिछली हिरासत के बाद से जांच में कोई प्रगति नहीं हुई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।