Move to Jagran APP

Maharashtra: IPS रश्मि शुक्ला फिर बनीं महाराष्ट्र की डीजीपी, चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन ने किया था तबादला

Maharashtra DGP Rashmi Shukla रश्मि शुक्ला को एक बार फिर महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है। इससे पहले 4 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने उनका तबादला कर दिया था। चुनाव आयोग ने कैंपेन में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस और दूसरे एमवीए नेताओं की शिकायतों के बाद ये कदम उठाया था।

By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Tue, 26 Nov 2024 06:15 AM (IST)
Hero Image
Maharashtra DGP Rashmi Shukla रश्मि शुक्ला फिर बनीं डीजीपी।
एएनआई, मुंबई। आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला को एक बार फिर महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है। इससे पहले 4 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने उनका तबादला कर दिया था।

चुनाव आयोग ने किया था तबादला

यह घटनाक्रम चुनाव आयोग द्वारा महाराष्ट्र डीजीपी के पद से रश्मि शुक्ला को तत्काल स्थानांतरित करने के आदेश के कुछ दिनों बाद हुआ है। चुनाव निकाय ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वे कैडर में अगले सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को उनका प्रभार सौंप दें।

आयोग ने चुनाव में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस और दूसरे एमवीए नेताओं की शिकायतों के बाद ये कदम उठाया था।

महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की शानदार जीत

महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की शानदार जीत हुई है। गठबंधन ने राज्य विधानसभा की 288 सीटों में से 230 सीटें जीतीं।

शनिवार को चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणामों में बताया गया कि भाजपा ने 132 सीटें जीतीं, जबकि उसके सहयोगी दलों-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 सीटें हासिल कीं और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं।

MVA को बड़ा नुकसान

वहीं, महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को बड़ा झटका लगा। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने 20 सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 16 और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) ने सिर्फ 10 सीटें हासिल कीं।

इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान के बीच, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस और एनसीपी प्रमुख अजित पवार तीनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र में सरकार गठन पर चर्चा करने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मिलने से पहले तीनों राष्ट्रीय राजधानी में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

फडणवीस बन सकते हैं सीएम

चर्चाओं के बीच दो बार मुख्यमंत्री और मौजूदा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। हालांकि, शिवसेना नेताओं का कहना है कि एकनाथ शिंदे को ही मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।