'खालिस्तानी स्टाइल' में वह पीछे से आई और थप्पड़ मारा, कंगना ने बताई चंडीगढ़ एयरपोर्ट घटना की आपबीती
फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी के बाद उन्होंने घटना के बारे में विस्तार से बताया। गुरुवार दोपहर कंगना को सीआईएसएफ की एक महिला कांस्टेबल ने थप्पड़ मारा था। कंगना ने बताया कि कांस्टेबल खालिस्तानी स्टाइल में चुपचाप पीछे से आई और उनके चेहरे पर मारा। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पूर्व सैन्य अधिकारी गौरव आर्या का एक पोस्ट शेयर किया है।
आईएएनएस, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी के बाद उन्होंने घटना के बारे में विस्तार से बताया। गुरुवार दोपहर कंगना को सीआईएसएफ की एक महिला कांस्टेबल ने थप्पड़ मारा था। कंगना ने बताया कि कांस्टेबल 'खालिस्तानी स्टाइल' में चुपचाप पीछे से आई और उनके चेहरे पर मारा।
कंगना ने शुक्रवार सुबह अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पूर्व सैन्य अधिकारी गौरव आर्या का एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'कंगना रनौत पर हमला करने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर को सजा मिलेगी। उसकी नौकरी जा सकती है। शायद उसने यही साजिश रची थी। किसान आंदोलन का समर्थन करने की पूरी बात बकवास है।'
कुलविंदर कौर की अभी-अभी राजनीति में एंट्री हुई- कंगना
उन्होंने कहा, 'कुलविंदर कौर की अभी-अभी राजनीति में एंट्री हो चुकी है। अगर बेअंत सिंह का बेटा सिर्फ इसलिए चुनाव जीत सकता है क्योंकि उसके पिता ने इंदिरा गांधी की हत्या की थी और अमृतपाल सिंह इसलिए जीतता है क्योंकि वह जरनैल सिंह भिंडरावाले जैसा दिखता है, तो कुलविंदर कौर को भी समर्थन मिल सकता है।'खालिस्तानी स्टाइल में चुपचाप पीछे से मेरे चेहरे पर मारा
पोस्ट को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'यह मैं समझ गई कि उसने रणनीति के तहत मेरे जाने का इंतजार किया और फिर खालिस्तानी स्टाइल में चुपचाप पीछे से आई और बिना कुछ कहे मेरे चेहरे पर मारा।' मंडी से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना घटना के समय दिल्ली जा रही थीं। कंगना ने लिखा, 'जब मैंने पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसने नजरें फेर लीं और उस पर फोकस फोन कैमरों को संबोधित करना शुरू किया। किसान कानून निरस्त कर दिए गए हैं और शायद यह उसका खालिस्तान में शामिल होने का तरीका था, जो पंजाब में प्रमुख राजनीतिक सीटें जीत रहा है।'
पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को लेकर फोटो शेयर की
कंगना ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाया गया है। उन्होंने लिखा, 'इमरजेंसी (फिल्म) में जल्द ही दिखाई देगा कि कैसे एक निहत्थी बुजुर्ग महिला को उसके ही घर में वर्दीधारी लोगों ने मार डाला, जिन पर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी थी।'रनौत के समर्थन में आई रवीना और विवेक रंजन अग्निहोत्री
कंगना रनौत ने थप्पड़ मारने वाली घटना के बाद बालीवुड में चुप्पी पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि फिल्म इंडस्ट्री वालों या तो आप लोग मेरे साथ हुए एयरपोर्ट हमले का जश्न मना रहे हैं या इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। याद रखें, कल जब आप बिना सुरक्षा के देश की सड़कों पर निकलेंगे या विदेश में कहीं जाएंगे और तभी कुछ इजरायली और फलस्तीनी आपको या आपके बच्चों को मारेंगे, क्योंकि आप राफा या इजरायल के बंदियों का समर्थन कर रहे थे, तो आप देखेंगे कि मैं आपके लिए खड़ी रहूंगी। मेरी नजर राफा गैंग (उनका आशय उन बालीवुड सेलिब्रिटी से है जिन्होंने राफा का समर्थन किया) पर है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।