Move to Jagran APP

Mumbai: नवी मुंबई में क्रेन से कुचलकर 20 वर्षीय मजदूर की दर्दनाक मौत, ऑपरेटर के खिलाफ शिकायत दर्ज

महाराष्ट्र के नवी मुंबई शहर में एक 20 वर्षीय मजदूर की क्रेन से कुचलकर मौत हो गई। घटना तब हुई जब मजदूर उस जगह पर एक केबल ड्रम को धकेल रहा था जहां खुदाई चल रही थी तभी गलती से उसका पैर फिसल गया और वह क्रेन के पास सड़क पर गिर गया। मृत पीड़ित के भाई की शिकायत के आधार पर क्रेन ऑपरेटर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sun, 28 Jan 2024 12:44 PM (IST)
Hero Image
क्रेन से कुचलकर 20 वर्षीय मजदूर की दर्दनाक मौत (Image: Representative)
पीटीआई, ठाणे। महाराष्ट्र के नवी मुंबई शहर में एक 20 वर्षीय मजदूर की क्रेन से कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे खारघर इलाके में हुई।

घटना तब हुई जब मजदूर उस जगह पर एक केबल ड्रम को धकेल रहा था जहां खुदाई चल रही थी, तभी गलती से उसका पैर फिसल गया और वह क्रेन के पास सड़क पर गिर गया।

मजदूर की कुचलकर मौत

खारघर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, उस समय, एक क्रेन ऑपरेटर ने मशीन को आगे बढ़ा दिया, जिससे मजदूर की कुचलकर मौत हो गई। नवी मुंबई के बेलापुर इलाके के रहने वाले मृतक की पहचान सुनील नरसीमा तांगड़ी के रूप में हुई है।

इन धाराओं पर दर्ज हुई शिकायत

मृत पीड़ित के भाई की शिकायत के आधार पर, क्रेन ऑपरेटर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए (लापरवाही से मौत का कारण बनना), 279 (तेज गाड़ी चलाना), 337 (जीवन को खतरे में डालकर चोट पहुंचाना), 338 (गंभीरता से चोट पहुंचाना)और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Maharashtra: 'मतभेद का स्वागत है लेकिन...': असली शिवसेना के फैसले पर महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर

यह भी पढ़ें: Maharashtra News: रायगढ़ में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश... 10 आरोपित गिरफ्तार, 58 लाख रुपये की नकदी व कीमती सामान जब्त

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।